Advertisement

झारखंड: 15 लाख का इनामी माओवादी 'कमांडर' आपसी रंजिश में मारा गया

झारखंड के लातेहार जिले में माओवादी संगठन के आंतरिक विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया. जब 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी कमांडर चोटो खेरवार की हत्या कर दी गई. पलामू डिवीजन के 'जोनल कमांडर' खेरवार को उनके ही साथियों ने चिपादोहर थाना क्षेत्र के भीमपाल जंगल में मार डाला. पुलिस ने घटना को माओवादियों के आपसी मतभेद का नतीजा बताया है.

15 लाख का इनामी माओवादी मारा गया. (Representational image) 15 लाख का इनामी माओवादी मारा गया. (Representational image)
aajtak.in
  • लातेहार,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

झारखंड के लातेहार जिले में माओवादी संगठन के अंदरूनी विवाद के चलते 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी कमांडर चोटो खेरवार की हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, चोटो खेरवार पलामू डिवीजन का 'जोनल कमांडर' था. उसकी हत्या उसी के साथी माओवादियों ने चिपादोहर थाना क्षेत्र के भीमपाल जंगल में कर दी.

एजेंसी के अनुसार, पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जंगल में टीम भेजी और शव को बरामद कर लिया. प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह घटना आपसी रंजिश और संगठन के अंदरूनी मतभेदों के चलते हुई है.

Advertisement

खेरवार पर दर्ज थे कई आपराधिक मामले

चोटो खेरवार के खिलाफ झारखंड में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे. वह लंबे समय से पुलिस के लिए वांछित था. खेरवार पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह माओवादी गतिविधियों को संचालित करने में मुख्य भूमिका निभा रहा था.

यह भी पढ़ें: 29 साल की खूंखार महिला नक्सली ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, एक लाख का था इनाम, एसपी ऑफिस में किया सरेंडर

खेरवार की हत्या के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि इस हत्या के पीछे की सही वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

इस घटना ने माओवादी संगठनों के भीतर चल रहे संघर्ष और आपसी अविश्वास को उजागर किया है. पुलिस का मानना है कि यह घटनाक्रम माओवादियों के संगठन को कमजोर कर सकता है. फिलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य माओवादियों की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement