Advertisement

झारखंड में नक्सलियों ने रची ट्रेन उड़ाने की साजिश, बम प्लांट करने के लिए उखाड़ी पटरी

झारखंड के चाइबासा में माओवादियों ने बंद के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल को निशाना बनाया. बैनर लगाने के बाद पटरी की फिश प्लेट उखड़ दी. बम लगाकर ट्रेन उड़ाने की साजिश थी. घटना के बाद हावड़ा-मुंबई मुख्ग्य रेल मार्ग पर चार घंटे ट्रेन परिचालन बंद रहा. इस कारण विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें फंसी रही.

ट्रेन को उड़ाने की साजिश ट्रेन को उड़ाने की साजिश
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

भाकपा माओवादी नक्सलियों ने बंद के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल को टारगेट किया. नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में पटरी पर बम लगाकर ट्रेन उड़ाने की बड़ी साजिश रची थी. लेकिन इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सुरक्षाबल के जवानों की कार्रवाई से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गयी.

घटना बीती रात 2 बजे की बताई जा रही है. मनोहरपुर-जराइकेला के थर्ड रेल लाइन के पोल संख्या 378/35 ए और 378/31 ए-35 ए की है. यहां बीती रात भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पटरी पर बैनर लगा दिया. इसके बाद पटरी के फिश प्लेट को भी उखाड़ दिया. नक्सली पटरी पर बम लगाने की कोशिश कर ही रहे थे कि घटना की सूचना पाकर मौके पर सुरक्षाबल के जवान पहुंच गए. 

Advertisement

सुरक्षा बल के पहुंचने के बाद नक्सली घटना स्थल से भाग खड़े हुए. इस घटना की सूचना जब रेल मंडल मुख्यालय के वरीय पदाधिकारियों को दी गयी तो ट्रेनों का परिचालन रात दो बजे रोक कर दिया गया. भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा रेलवे ट्रैक पर बैनर लगाए जाने के बाद जराइकेला में ट्रेन संख्या 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस, गोईलकेरा में ट्रेन संख्या 22906 ओखा-शालीमार सुरफास्ट एक्सप्रेस, सोनुआ में ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल और चक्रधरपुर में ट्रेन संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस को रोक दिया गया था.

ये भी पढ़ें : झारखंड: चौथे चरण के मतदान से पहले नक्सली साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने बरामद किया 5 किलो का IED बम

इसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने बम निरोधक दस्ता,मेटल डिटेक्टर और खोजी कुत्ते की मदद से पटरियों की जांच की. वहीं उखाड़े गए फिश प्लेट वाले रेल पटरी को भी दुरुस्त कर दिया गया. पटरी की जांच के बाद सुरक्षाबलों ने क्लीयरेंस दिया. इसके बाद बुधवार की सुबह छह बजे ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल हो पाया है. 

Advertisement

इध,र खनन बहुल क्षेत्र के करमपदा रेल सेक्शन में भी नक्सलियों ने इसी तरह बैनर लगाने के बाद बम प्लांट कर रेल पटरी को उड़ाने की साजिश रची थी. इसके बाद से सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया है. बता दें कि यहां केवल मालगाड़ियों का परिचालन होता है. मालगाड़ी का परिचालन ठप रहने से रेलवे को भरी आर्थिक नुकसान हो रहा है. 

इधर चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी घटना पर कोई भी अधिकारिक जानकारी मीडिया से साझा करने से बचते रहे. देर रात को नक्सली धमक के कारण विभिन्न स्टेशनों में अचानक से ट्रेनों का परिचालन रोक दिए जाने से उसमें सवार यात्री परेशान रहे. उन्हें रेलवे की ओर से कोई भी सटीक जानकारी नहीं दी जा रही थी. नक्सली बंद के दौरान अचानक सोनुआ, गोईलकेरा और जराईकेला जैसे नक्सल प्रभावित स्टेशनों में ट्रेनों के रुके रहने से यात्री डरे और सहमे रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement