Advertisement

महाकुंभ के नाम से लौटी याददाश्त! 15 साल बाद शख्स ने परिजनों को पहचाना

प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ ने कोडरमा के प्रकाश महतो को 15 साल बाद उनके परिवार से मिला दिया. 2010 में लापता हुए प्रकाश पश्चिम बंगाल के एक होटल में काम कर रहे थे. महाकुंभ की चर्चा सुनते ही उनकी याददाश्त लौटी, जिससे होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी. परिवार से मिलते ही प्रकाश के खुशी के आंसू छलक पड़े.

 15 साल बाद परिवार से मिला. 15 साल बाद परिवार से मिला.
सत्यजीत कुमार
  • कोडरमा,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ ने एक ऐसे परिवार को मिला दिया, जिसने अपने मुखिया को 15 वर्षों पहले खो दिया था. झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र निवासी प्रकाश महतो कोलकाता के म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में कार्यरत थे. लेकिन 9 मई 2010 को वे ड्यूटी पर जाते समय अचानक लापता हो गए थे. मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे घर लौटने का रास्ता भूल गए. परिजनों और पुलिस ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

Advertisement

महाकुंभ के जिक्र से लौटी याददाश्त

दरअसल, पश्चिम बंगाल के रानीगंज में एक होटल के मालिक सुमित साव ने उन्हें वर्षों पहले अपने होटल में काम पर रख लिया था. वह उन्हें 'पहलवान' नाम से बुलाते थे. हाल ही में जब होटल में महाकुंभ जाने की चर्चा हो रही थी, तो प्रकाश महतो ने अचानक कहा कि वे कुंभ जाना चाहते हैं, क्योंकि उनका घर भी उसी रास्ते में है. यह सुनकर होटल मालिक को संदेह हुआ और उन्होंने प्रकाश से उनके घर-परिवार की जानकारी ली. इसके बाद सुमित साव ने इंटरनेट के माध्यम से कोडरमा पुलिस से संपर्क किया और उनकी पहचान की पुष्टि होने पर मरकच्चो थाना को सूचित किया.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, संगम के सेक्टर-18 शंकराचार्य रोड का पंडाल चपेट में

Advertisement

15 वर्षों बाद परिवार से मिलन, छलके खुशी के आंसू

खबर मिलते ही प्रकाश महतो का परिवार रानीगंज पहुंचा. अपने पति और पिता को सामने देखकर उनकी पत्नी गीता देवी, 18 वर्षीय बेटा सुजल और 16 वर्षीय बेटी रानी की आंखें खुशी से छलक पड़ीं. जिन बच्चों ने अपने पिता को केवल तस्वीरों में देखा था, वे आज उन्हें गले लगाकर रो पड़े. वहीं, पत्नी गीता देवी ने मजदूरी कर बच्चों की परवरिश की, क्योंकि परिवार को यह उम्मीद ही नहीं थी कि प्रकाश कभी वापस आएंगे. परिजनों ने मृत घोषित करने के लिए आवेदन तक कर दिया था, क्योंकि कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने उन्हें मृत मानकर परिवार को नौकरी की पेशकश की थी.

परिवार में जश्न का माहौल

घर में दीवाली और होली का माहौल बन गया है. रिश्तेदार और पड़ोसी प्रकाश से मिलने पहुंच रहे हैं. उनके चचेरे भाई कार्तिक वर्मा, जो पेशे से शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं. होटल मालिक और उनके परिवार के सदस्य भी भावुक हो गए थे, क्योंकि प्रकाश होटल के परिवार का हिस्सा बन चुके थे. अब परिवार जल्द ही महाकुंभ जाकर गंगा स्नान करेगा, जहां एक बिछड़ा व्यक्ति अपने परिवार से 15 वर्षों बाद फिर से जुड़ा. महाकुंभ सिर्फ आस्था का पर्व ही नहीं, बल्कि मिलन और चमत्कारों का प्रतीक भी बन गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement