Advertisement

झारखंड: मजदूरों को ले जा रही मिनी बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, 3 की मौत 

झारखंड के जामताड़ा में दर्दनाक हादसा हुआ. यहां पर मजदूरों को ले जा रही मिनी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया. 

मजदूरों को ले जा रही मिनी बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, 3 की मौत  मजदूरों को ले जा रही मिनी बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, 3 की मौत 
सत्यजीत कुमार/देवाशीष भारती
  • जामताड़ा,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST
  • दुमका आसनसोल मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा 
  • मजदूरों को ले जा रही मिनी बस ट्रक से टकराई
  • दुर्घटना के बाद 2 घंटे तक मुख्य मार्ग रहा जाम

झारखंड के जामताड़ा में सोमवार को मजदूरों को ले जा रही एक मिनी बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 9 मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गए. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. करीब 2 घंटे तक हंगामा होता रहा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने समझा- बुझाकर मामला शांत कराया. 

Advertisement

यहां हुआ भीषण हादसा 
जामताड़ा में दुमका आसनसोल मुख्य मार्ग पर आज सुबह 8:30 बजे के आसपास ये भीषण हादसा हुआ. बताया गया है कि मिनी बस इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पाइप लाइन निर्माण के लिए मजदूरों को लेकर जा रही थी. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ. इस हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही पुलिस को सूचना दे दी. वहीं इस हादसे में बस सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए. इस दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. 

आक्रोशित लोगों ने मार्ग किया जाम
वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने दुमका आसनसोल मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के नाम दीपंकर मोहन, प्राणजल सोनवाल और पंकज यादव बताए हैं. वहीं घायलों में दशरथ कुमार, शशांक सोनवाल, अशोक यादव, किरण गोगोई, कपिलदेव यादव, प्रीतम कुमार, रामकिशोर महतो, महेश महतो और विनोद महतो शामिल हैं. सभी घायलों को उपचार अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement