Advertisement

Illegal Arms Factory in Giridih: गिरिडीह में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 10 अर्धनिर्मित पिस्टल समेत हथियार बनाने की कई सामग्रियां बरामद हुईं. पुलिस के अनुसार, ये हथियार बिहार और बंगाल में सप्लाई किए जाने थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
aajtak.in
  • ,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

झारखंड के गिरिडीह जिले में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित पिस्टल, हथियार बनाने के औजार और मशीनें बरामद की गई हैं. साथ ही पुलिस ने मौके से 10 नई पिस्टल, लोहे के सांचे, ड्रिलिंग मशीन, जनरेटर समेत कई औजार जब्त किए हैं. 

Advertisement

मामला जमुआ थाना क्षेत्र का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि चपरियामो गांव में पिछले कुछ महीनों से हथियारों का अवैध निर्माण हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार देर रात छापेमारी कर इस मिनी गन फैक्ट्री को सील कर दिया. पुलिस जांच में सामने आया कि यह फैक्ट्री एक नवनिर्मित भवन में संचालित हो रही थी, जहां मुंगेर से कुशल कारीगरों को बुलाकर पिस्टल और देशी कट्टे बनाए जा रहे थे. 

ये भी पढ़ें- खिड़की से पेट्रोल डालकर घर में लगा दी आग...परिवार की 1 महिला की मौत, 6 घायल

बिहार और बंगाल में खपाने की थी योजना

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि हथियारों को बिहार और बंगाल में तस्करी करने की योजना थी. गिरिडीह एसपी विमल कुमार ने बताया कि पिछले दो महीनों से यहां हथियार असेंबल किए जा रहे थे और अब तक कई हथियार तस्करों को बेचे भी जा चुके हैं. पुलिस फिलहाल पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किन-किन लोगों तक ये हथियार पहुंचाए गए हैं.

Advertisement

पुलिस की बड़ी सफलता

गिरिडीह पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि इससे अवैध हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी कर रही है.

रिपोर्ट- सूरज सिन्हा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement