Advertisement

30 करोड़ के कैश कांड में आलमगीर आलम ने संजीव लाल से छुड़ाया पीछा, कहा- कई और मंत्रियों के रह चुके हैं पीएस

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पीएस संजीव लाल के नौकर के घर से 30 करोड़ रुपये कैश मिलने के बाद अब इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने कहा कि संजीव लाल सरकारी कर्मचारी हैं और मुझसे पहले भी दो मंत्रियों के पीएस रह चुके हैं. हम अनभुव के आधार पर पीएस का चुनाव करते हैं.

आलमगीर आलम के पीएस के ठिकानों पर ईडी का छापा आलमगीर आलम के पीएस के ठिकानों पर ईडी का छापा
aajtak.in
  • रांची,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के यहां ईडी की छापेमारी में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश मिलने के बाद अब आलमगीर आलम ने इस पर सफाई दी है.

राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने इस मामले में पर्सनल सेक्रेटरी से पीछा छुड़ाते हुए कहा, 'संजीव लाल एक सरकारी कर्मचारी हैं, वह मेरे निजी सचिव हैं, संजीव लाल पहले से ही दो पूर्व मंत्रियों के निजी सचिव रह चुके हैं, और भी कई सरकारी कर्मचारी हैं और हम आमतौर पर अनुभव के आधार पर निजी सचिव की नियुक्ति करते हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच पूरी होने से पहले छापेमारी पर टिप्पणी करना सही नहीं है.'

Advertisement

 

प्रवर्तन निदेशालय ने संजीव लाल के नौकर के घर पर छापा मारा था जहां तीस करोड़ रुपये से भी ज्यादा कैश पाया गया. इन पैसों को गिनने के लिए ईडी को मशीनें मंगवानी पड़ी. इसके अलावा उसी घर में दूसरी जगह से भी तीन करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. 

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का नाम सामने आया था. इसका खुलासा 10 हजार रुपये की रिश्वत के एक मामले की जांच के दौरान हुआ था. दरअसल ईडी ने बीते साल चीफ इंजीनियर के यहां 10 हजार रुपये की रिश्वत के मामले में छापेमारी की थी. 

इस छापेमारी के बाद पूछताछ में चीफ इंजीनियर ने बताया था कि रिश्वत का ये पैसा एक मिनिस्टर के पास पहुंचाया जाता है. उसके इस मामले में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का नाम पहली बार सामने आया था. जांच आगे बढ़ी तो इसमें आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल की भूमिका भी सामने आई. जब एजेंसी ने संजीव लाल की जांच शुरू की तो उनके घर में काम करने वाले नौकर के यहां भारी मात्रा में ये कैश बरामद हुआ है.  

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement