Advertisement

मारपीट की, गड्ढे में फेंका और 45 बकरियां लेकर भागे बदमाश, झारखंड में महिला के साथ बर्बरता

झारखंड में चार बदमाशों ने बकरियां चरा रही महिला के साथ मारपीट करके उसको बंधक बनाया. इसके बाद उसकी 45 बकरियां लेकर फरार हो गए. महिला ने किसी तरह से खुद को छुड़ाया और घर पहुंचकर परिवार वालों को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई.

बरामद की गईं बकरियां बरामद की गईं बकरियां
चंदन कश्यप
  • गढ़वा,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

झारखंड के गढ़वा में बकरी चरा रही बुजुर्ग महिला के हाथ-पैर बांधकर को बदमाशों ने बंधक बना लिया. इसके बाद उसकी 45 बकरियों को लेकर फरार हो गए. महिला ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 41 बकरियों को बरामद किया है. 

Advertisement

मामला गढ़वा के चिनिया थाना क्षेत्र के चपकली गांव का है. 23 अगस्त की दोपहर बुद्धमानी देवी अपनी 45 बकरियों को लेकर बूढ़ीटांड के जंगल में चराने गई थी. तभी चार बदमाश वहां पहुंचे और महिला के बाल पकड़कर पटक दिया. फिर मारपीट करके मुंह में कपड़ा ठूस दिया. इसके बाद हाथ-पैर बांधकर उसे गड्ढे में फेंक दिया और उसकी 45 बकरियां लेकर फरार हो गए. 

पुलिस ने नाकेबंदी कर चलाया सर्च ऑपरेशन

काफी देर तक महिला वहीं पड़ी रही. कुछ देर बाद उसने किसी तरह अपने हाथ-पैर खोले और घर पहुंचकर परिवार वालों को पूरी घटना बताई. परिजनों ने पुलिस थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए कई इलाकों में नाकेबंदी की. साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य से जुड़े इलाकों में भी पुलिस को जानकारी दी. 

पुलिस ने महिला की 41 बकरियां बरामद की

Advertisement

इस मामले में डीएसपी मुख्यालय की ओर से बताया गया कि चिनिया थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार और धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने देर रात अंबाखोरया के पास पिकअप वाहन में लदी 14 बकरियों को बरामद किया. साथ ही एक आरोपी रोवाकश खान को भी गिरफ्तार किया. तीन आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने रात में ही 27 बकरियों को जंगल से बरामद करके चिनिया थाने लेकर गई. जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार युवक उत्तर प्रदेश के बढौल गांव का रहने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement