Advertisement

Jharkhand: मुर्दा घर में लगी आग, पिता- बेटी की जिंदा जलकर मौत

पश्चिमी सिंहभूम में मौजूद जनरल अस्पताल के पीछे बने मुर्दा घर आग लगने से पिता और उसकी 4 साल की बेटी की मौत हो गई. घर में आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दरवाजे को तोड़कर दोनों शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए चाइबासा भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मुर्दा घर में लगी आग मुर्दा घर में लगी आग
सत्यजीत कुमार
  • चाइबासा,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में मौजूद जनरल अस्पताल के पीछे बने मुर्दा घर आग लग गई. जिसमें पिता और उसकी चार साल की मासूम बेटी की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मुर्दा घर सालों से बंद पड़ा था और उसमें एक परिवार अवैध तरीके से रहे रहा था. यह घटना सोमवार मध्य रात्रि की बताई जा रही है. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि यह मुर्दा घर सुनसान और एकान्त जगह पर है. जिसकी वजह से आग लगने की जानकारी किसी को भी नहीं लग पाई. मुर्दा घर के अंदर रह रहे अमीर हुसैन उर्फ काना व उसकी मासूम बेटी (4 वर्ष) घर के अंदर जिंदा जल गए. दोनों की जलने से घर के अंदर ही मौत हो गई. 

बताया जा रहा है कि मृतक की तीन बेटी और एक बेटा है. मृतक कबाड़ी, प्लास्टिक बेचकर अपने परिवार का भरणपोषण करता था. परिवार के अन्य सदस्य मंगलाहाट हाटिंग में रहते हैं. मृतक की बड़ी बेटी ने बताया कि उसका बड़ा भाई बड़बिल में अपनी पत्नी के साथ रहता है. घटना की जानकारी उसे एक महिला से मिली. जिसके बाद आकर देखने पर पता चला कि घर के अंदर पिता वह छोटी बहन की आग से जलकर मौत हो गई है. 

Advertisement

घर में आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दरवाजे को तोड़कर दोनों शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए चाइबासा भेजा. साथ ही आग लगी की घटना किस प्रकार हुई इसको लेकर पुलिस कई एंगल से जांच में लगी है. 

(रिपोर्ट- जय कुमार तांती)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement