Advertisement

15 साल की बेटी और दामाद 30 का, महिला ने 2 लाख में किया बेटी का सौदा

कोडरमा में पुलिस ने नाबालिग से शादी करने वाले युवक को हिरासत में लिया है. उसका कहना है कि 2 लाख रुपये नाबालिग लड़की की मां को दिए थे, उसके बाद शादी की थी. मामला सामने आने के बाद चाइल्ड लाइन, CWC और पुलिस जांच में जुट गई है.

नाबालिग के हाथों में लगी मेहंदी. नाबालिग के हाथों में लगी मेहंदी.
विश्वजीत कुमार
  • कोडरमा,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

झारखंड के कोडरमा से बाल-विवाह करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला पर आरोप लगा है कि उसने अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी को दो लाख रुपये में राजस्थान के रहने वाले युवक को बेच दिया. दोनों की शादी तीन महीने पहले करा दी गई. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है. उनका कहना है कि उन्होंने लड़की की मां को दो लाख रुपये दिए हैं, तब शादी की है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

दरअसल, मामला तिलैया थाना क्षेत्र के असनाबाद इलाके का है. यहां पर रहने वाली एक महिला ने अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी की शादी राजस्थान के युवक से करा दी. युवक की उम्र 30 साल है. करीब तीन महीने पहले ब्याही गई नाबालिग मायके आई हुई थी.

चाइल्ड लाइन की टीम के साथ नाबालिग.

इधर, नाबालिग को लेने के लिए युवक अपने पिता के साथ पहुंचा हुआ था, लेकिन लड़की ने वापस जाने मना कर दिया था. इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस, चाइल्ड लाइन और सीडब्ल्यूसी (Child Welfare Committe) को मिली तो तीनों ही टीमें मौके पर पहुंची. 

पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसकी उम्र 15 साल है. तीन महीने पहले उसकी शादी जबरदस्ती राजस्थान के रहने वाले 30 साल के युवक से करा दी गई थी. उसने शादी करने से मना किया तो मारपीट की गई थी. वहीं, राजस्थान में युवक भी उसके साथ मारपीट करता है. नाबालिग ने आगे बताया कि मां और बुआ ने मिलकर मेरी शादी कराई है. 

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में युवक और उसका पिता.

लड़की की मां को दिए 2 लाख रुपये

वहीं, पुलिस ने युवक और उसके पिता को हिरासत में ले लिया था. उनसे पूछताछ की गई तो उसने कहा कि 2 लाख रुपये लड़की की मां को दिए हैं. साथ ही कहा कि हंसी-मजाक में लड़की को हाथ लगाया था उसके साथ मारपीट नहीं की है. हम उसे लेने नहीं आए थे, केवल मिलने के लिए आए थे. 

यह है पुलिस का कहना

नाबालिग के साथ शादी रचाने वाले युवक और उसके पिता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को जानकारी लगी है कि नाबालिग की बड़ी बहन को भी राजस्थान में ही ब्याहा गया है.

सीडब्ल्यूसी सदस्य शैलेश कुमार ने बताया की नाबालिग लड़की का बयान दर्ज कराया किया गया है. बाल विवाह और बाल तस्करी से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. जांच की जा रही है, जिसमें जो भी बात सामने आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement