Advertisement

'3 साल विधवा रही, फिर हिंदू लड़के से शादी की तो मामा ने मार डाला...', रुला देगा सुल्ताना का दर्द

कोडरमा के डोमचांच की रहने वाली सुल्ताना ने पति की मौत के बाद बच्चों की परवरिश की खातिर हिंदू लड़के से प्रेम विवाह किया था. शादी के 10 महीने तक सब कुछ ठीक चलता रहा. इसी बीच 13 दिसंबर को पति की हत्या कर दी गई. आरोप है कि इस वारदात को उसके मामा सुलेमान ने अंजाम दिया.

आपबीती बयां करती सुल्ताना. आपबीती बयां करती सुल्ताना.
विश्वजीत कुमार
  • कोडरमा ,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

झारखंड के कोडरमा में एक विधवा मुस्लिम महिला ने बच्चों की परवरिश की खातिर हिंदू युवक से शादी की थी. बेटी के इस फैसले से परिवार को कोई दिक्कत नहीं थी. मगर, एक शख्स था जिसे ये बात नागवार गुजर रही थी. उसने शादी के समय धमकी भी दी थी. तब किसी ने इतना ध्यान नहीं दिया. मगर, महिला को नहीं पता था कि वो धमकी एक दिन उसका बसा-बसाया घर उजाड़ देगी और ये काम करेगा उसका मामा.

Advertisement

ये दर्द भरी कहानी है कोडरमा के डोमचांच की रहने वाली सुल्ताना की. पति की मौत के बाद 3 साल तक विधवा रहीं सुल्ताना ने अपने दो बच्चों की परवरिश की खातिर घनश्याम दास से प्रेम विवाह किया था. उन्होंने कोर्ट मैरिज भी की. शादी के 10 महीने तक सब कुछ ठीक चलता रहा.

'हिंदू लड़के से शादी करना मामा सुलेमान को नागवार गुजरा'

इसी बीच 13 दिसंबर को पति की हत्या कर दी गई. आरोप है कि इस वारदात को उसके मामा सुलेमान ने अंजाम दिया. पति की हत्या के मामले में न्याय पाने के लिए सुल्तान इन दोनों इंसाफ की गुहार लगाते हुए थाने से लेकर एसपी ऑफिस के चक्कर काट रही हैं. 

सुल्ताना बताती हैं, मुस्लिम होते हुए हिंदू लड़के से शादी करना गांव वालों और खासकर मुंह बोले मामा सुलेमान को नागवार गुजरा. 13 दिसंबर को सुलेमान ने उसके पति को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया. इससे उसकी मौत हो गई. गैर मुस्लिम लड़के से दूसरा विवाह करने से परिवार को किसी तरह का एतराज नहीं था. मां की सहमति से उसने घनश्याम दास से कोर्ट मैरिज की थी. 

Advertisement

'शादी के वक्त सुलेमान द्वारा दी गई धमकी हकीकत हो गई'

सुल्ताना की मां कहती हैं, सुलेमान को ये पसंद नहीं था कि सुल्ताना हिंदू लड़के से शादी करे. दूसरी शादी के 10 महीने तक सब कुछ ठीक चलता रहा. मगर, शादी के वक्त सुलेमान द्वारा दी गई धमकी अब हकीकत में तब्दील हो गई.

सुल्ताना के दूसरे पति की मौत के बाद उसके बयान पर डोमचांच थाने में हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच हो रही है. एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

जांच और कार्रवाई के आश्वसान के बीच सुल्ताना इंसाफ के लिए जगह-जगह गुहार लगा रही है. 13 दिसंबर को पति की मौत के बाद 14 दिसंबर को हत्या के मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई थी. मगर, इस मामले में अब तक पुलिस की कार्रवाई एक इंच भी आगे नहीं बढ़ी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement