Advertisement

रांची लव-जेहाद: तारा शाहदेव को मिला तलाक, जब रकीबुल बन गया था रंजीत

रांची के मशहूर लव-जिहाद मामले की पीड़िता और नेशनल राइफल शूटर तारा शाहदेव को फैमिली कोर्ट से तलाक मिल गया है. तारा शाहदेव ने पूर्व पति रंजीत कोहली उर्फ़ रकीबुल हसन पर जबरन धर्म परिवर्तन, शारीरिक प्रताड़ना सहित कई आरोप लगाए थे.

लव-जेहाद मामले में तलाक लव-जेहाद मामले में तलाक
अमित कुमार दुबे/धरमबीर सिन्हा
  • रांची ,
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

रांची के मशहूर लव-जिहाद मामले की पीड़िता और नेशनल राइफल शूटर तारा शाहदेव को फैमिली कोर्ट से तलाक मिल गया है. तारा शाहदेव ने पूर्व पति रंजीत कोहली उर्फ़ रकीबुल हसन पर जबरन धर्म परिवर्तन, शारीरिक प्रताड़ना सहित कई आरोप लगाए थे.

दरअसल कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई पहले ही पूरी कर ली थी और मंगलवार को इसपर अपना फैसला सुनाया. इससे पहले तारा शाहदेव ने जज बीके गौतम की फैमिली कोर्ट में तलाक और शादी रद्द करने के संबंध में याचिका दायर की थी. तारा शाहदेव की शादी 7 जुलाई 2014 को रांची में हुई थी.

Advertisement

कुत्ते से कटाने का आरोप

पुलिस को दिए अपने बयान में तारा ने कहा कि 7 जुलाई, 2104 को उसकी शादी शहर के रेडिशन ब्लू होटल में रंजीत सिंह कोहली नाम के एक व्यक्ति से हुई. लेकिन शादी के बाद से ही उस पर जानवरों की तरह अत्याचार होने लगे. यहां तक उसे कुत्तों से कटवाने की कोशिश भी की गई थी. यही नहीं, जब तारा को पता चला कि उसके पति का नाम रंजीत सिंह नहीं, बल्कि रकीबुल हसन है, तो उस पर जुल्म की इंतेहा कर दी गई. उस पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जाने लगा.

निमंत्रण कार्ड से सच का उजागर

तारा के मुताबिक उसे अपने पति की हकीकत तब पता चला जब उनके घर इफ्तार पार्टी का एक निमंत्रण आया. कार्ड में जनाब रकीबुल हसन खान के नाम का संबोधन था, जिसे देखकर तारा चौंक उठी. इसके बाद हकीकत परत दर परत खुलती चली गई.

Advertisement

जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव

रकीबुल और उसकी मां सिंदूर लगाने पर हाथ-पैर तोड़ने की धमकी देते थे. तारा ने बताया कि उनके बीच दरार तब और गहरा गई जब 9 जुलाई को उसके पति ने 20-25 हाजियों को घर बुलाया और उस पर जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया. इस दौरान विरोध करने पर बुरी तरह से मारा गया, बल्कि कई बार कुत्ते से कटवाया भी गया. यही नहीं, जुबान खोलने पर उसके भाई को मरवा डालने की धमकी तक दी गई थी. मामला तूल पकड़ने के बाद सीबीआई ने साल 2015 में इस केस की जांच शुरू की थी.

स्टेडियम में हुई थी पहचान

तारा की रंजीत से मुलाकात रांची के होटवार स्टेडियम में हुई थी. यहां वो शूटिंग की प्रैक्टिस के लिए अक्सर जाया करती थी. रंजीत उसे शादी के लिए प्रभावित करने के कई हथकंडे अपनाता था. वह अफसरों के साथ महंगी गाड़ियों में शूटिंग रेंज पर आता था. तारा की मानें तो रकीबुल शादी से पहले खुद को बेहतर इंसान दिखाने की हर संभव कोशिश करता था. अब चार साल की लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद तारा को पति से तलाक मिल गया है.

तमाम उलझनों के बीच पढ़ाई जारी

जिन्दगी की तमाम उलझनों के बीच शूटर तारा शाहदेव इसी साल स्नातक की परीक्षा भी पास कर गई हैं. उन्होंने हिस्ट्री मे रांची विश्व विद्यालय से स्नातक की परीक्षा पास कर ली है. तारा को 50. 38 प्रतिशत मार्कस आए हैं. लव-जेहाद मामले के बीच तारा शाहदेव ने 2014 में रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ कॉलेज में एडमिशन लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement