Advertisement

'हेमंत सोरेन के पास बहुमत नहीं, 48 में से सिर्फ 42 विधायकों के साइन', BJP सांसद निशिकांत दुबे का दावा

निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन के साथ उनके विधायक नहीं हैं. चंपई सोरेन के पास बहुमत नहीं है क्योंकि JMM के पास 48-49 MLA हैं, लेकिन वो सिर्फ 42-43 विधायकों का ही सिग्नेचर ले पाए हैं. कई नेता तो हेमंत की बैठक में भी मौजूद नहीं थे.

निशिकांत दुबे का दावा- हेमंत के पास बहुमत नहीं निशिकांत दुबे का दावा- हेमंत के पास बहुमत नहीं
शशि भूषण कुमार
  • रांची,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि उनके पास कई बेनामी संपति हैं. उनके पास 6 BMW हैं, जिसको कैश पैसे में खरीदा गया है. अभी JMM में इतनी खटपट है कि बसंत सोरेन खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं सीता सोरेन का हक बनता है कि वह मुख्यमंत्री बनें खेल अभी काफी बाकी है. 

Advertisement

निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि JMM के 48-49 MLA हैं, लेकिन वो सिर्फ 42-43 विधायकों का ही सिग्नेचर ले पाए हैं. सीता सोरेन, रामदास सोरेन बैठक में नहीं थे. कांग्रेस के कई नेता बैठक में नहीं थे. मुझे लगता है कि इनके पास MLA नहीं है चंपई सोरेन के पास बहुमत नहीं है.  

हम JMM के साथ सरकार नहीं बनाएंगे: निशिकांत

वहीं जेएमएम के साथ सरकार बनाने को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर कभी सरकार नहीं बनाएगी. JMM का हाथ पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में सना हुआ है. हम हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहते हैं और हम चुनाव के लिए जाएंगे.  

अभी चुनाव हुए तो बीजेपी 400 पार जाएगी: बीजेपी सांसद

उन्होंने कहा, मोदी जी कहते हैं ना खाऊंगा-ना खाने दूंगा. मोदी जी आज देश में नहीं पूरे विश्व में भी लोकप्रिय नेता हैं. आज अगर चुनाव हुए तो बीजेपी लोकसभा चुनाव में 400 के पार सीटें पाएगी. झामुमो का समूल नास कैसे हो हम उसके लिए काम करते रहेंगे.  

Advertisement

'हेमंत सोरेन अकेले आदिवासी नेता नहीं'

निशिकांत दुबे ने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासी कार्ड क्या खेलेंगे. आज अगर डीलिमिटेशन हो जाए तो वहां की सीट कम हो जाएंगी. क्या बाबूलाल मरांडी आदिवासी नहीं है अर्जुन मुंडा भी आदिवासी हैं. क्या आदिवासी का ठेका हेमंत सोरेन ने ले रखा है. हमारे आदिवासियों पर इस समय बांग्लादेशियों के द्वारा अटैक किया जा रहा है. वहां कोई आदिवासी बच नहीं रहा है. हेमंत सोरेन विक्टिम कार्ड नहीं खेल सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement