Advertisement

जमशेदपुर दौरे को लेकर CM रघुवर ने नीतीश पर दागे सवाल, बौखलाई जेडीयू ने दिखाया कानून का डंडा

बिहार में शराबबंदी को लेकर पूरे देश में सुर्ख़ियों में रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों खुद सवालों के घेरे में हैं. नीतीश कुमार पर सवाल और कोई नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उठाया है.

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास
सुजीत झा
  • पटना,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

बिहार में शराबबंदी को लेकर पूरे देश में सुर्ख़ियों में रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों खुद सवालों के घेरे में हैं. नीतीश कुमार पर सवाल और कोई नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उठाया है.

10 सितंबर को को नीतीश कुमार के जमशेदपुर दौरे को लेकर रघुवर दास ने नीतीश कुमार को सवालों के घेरे में लिया है. रघुवर दास ने 18 अक्टूबर को तीन ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. रघुवर दास के हमले पर जेडीयू ने तल्ख तेवर अपनाए और बीजेपी पर पलटवार करते हुए कानून का डंडा दिखा दिया.

Advertisement

रघुवर दास बोले- नीतीश नामदार तो मैं कामदार मुख्यमंत्री
दरअसल झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर नीतीश कुमार से सवाल किया कि उनके साथ आए लोगों ने होटल में क्या-क्या किया. इस पर नीतीश कुमार को कुछ बोलना चाहिए. रघुवर दास ने नीतीश कुमार वार करते हुए कहा कि नीतीश नामदार तो मैं कामदार मुख्यमंत्री हूं. उन्हौने कहा कि नीतीश कुमार को इस पर भी जवाब देना चाहिए कि उनके गठबंधन के ही लोगों ने उन्हें परिस्थितिवश मुख्यमंत्री कहा है.

रघुवर दास के बयान पर जदयू ने पलटवार करते हुए रविवार को बीजेपी को कानून का डंडा दिखाया. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि अटल-आडवाणी की परंपरा को छोड़ कर बीजेपी नए राजनीतिक विचार से आक्रांत हो गई है. नए दौर की बीजेपी को लोकतांत्रिक मूल्यों और मान्य परंपराओं से कोई लेना-देना नहीं है. बीजेपी के विधायक राजकिशोर केसरी किस आरोप में मारे गए, यह पूरा देश जानता है. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास असंसदीय भाव व्यक्त नहीं करें. बिहार ज्ञान की भूमि है. कानून का डंडा चलेगा, तो उनको इसका अहसास हो जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सीमावर्ती इलाकों में सख्ती करने का अनुरोध किया था लेकिन रघुवर ने वहां पर शराब का कोटा बढ़ा दिया.

Advertisement

दास ने नीतीश कुमार पर दागे ये सवाल
सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार जमशेदपुर दौरा के क्रम में उनके साथ गए कुछ लोग सभा के बाद बिष्टुपुर के एक होटल में नजर आए थे. यहां पर उनकी हर हरकतों को सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया है. इसके बाद ही सीएम रघुवर दास ने इस मामले में ट्वीट करते हुए बिहार के सीएम से पूछा था कि नीतीश कुमार बताएं कि होटल में क्या सब हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement