Advertisement

डिलीवरी के लिए नर्स ने मांगी रिश्वत, न देने पर कराया 5 घंटे इंतजार, और फिर...

लातेहार जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. प्रसव कराने के लिए अस्पताल में भर्ती एक महिला से दो नर्सों ने रिश्वत मांगी. इसके लिए 5 घंटे तक प्रसव रोके रखा. इतना ही नहीं मांग पूरी न होने पर नर्सों ने कान से सोने की बाली निकाल ली. समय से प्रसव न कराने की वजह से बच्चे की मृत बच्चा पैदा हुआ.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सत्यजीत कुमार
  • लातेहार ,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

झारखंड के लातेहार जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला प्रसव पीड़ा के बाद जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी. प्रसव कराने के लिए नर्सों ने उससे घूस मांगी. इसके लिए 5 घंटे तक प्रसव रोके रखा, जिससे बच्चे की मौत हो गई.

नर्सों ने कान से सोने की बाली निकाल ली

गौरतलब है कि हेरहंज प्रखंड में एक दलित महिला प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी. आरोप है कि डिलीवरी कराने का समय आया तो सरकारी अस्पताल की 2 नर्सों ने उससे 18 हजार रुपये मांगे. इसके लिए 5 घंटे तक प्रसव नहीं कराया. इतना ही नहीं मांग पूरी न होने पर नर्सों ने कान से सोने की बाली निकाल ली.

Advertisement

पैसों के लिए 5 घंटे तक नहीं कराई डिलीवरी

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पैसों के लिए देर से प्रसव कराने की वजह से मृत बच्चा पैदा हुआ. पैसे मांगने वाली नर्स का नाम अरुणा और गुंजन है. अगर समय से प्रसव कराया जाता तो नवजात की मौत न होती.

नर्सों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हो

वहीं, इस घटना की जानकारी होने पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. परिवार को सांत्वना देने के साथ ही उन्होंने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. प्रतुल शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग है कि नर्सों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हो. अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement