Advertisement

पलामू: लाइनमैन की लापरवाही से जिंदा जला युवक, परिजनों का आरोप- साजिशन हुई हत्या

मृतक कुणाल के परिजनों ने गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ शशि भूषण मेहता से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. घटना 9 मई की है. मृतक के पिता ने बताया कि लाइनमैन बच्चन सिंह व करमू सिंह के अधीन उनके पुत्र कुणाल शर्मा बिजली मिस्त्री का काम करते थे.

पोल पर जिंदा जल गया युवक (फोटो- आजतक) पोल पर जिंदा जल गया युवक (फोटो- आजतक)
सत्यजीत कुमार/करुणा करण
  • पलामू,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST
  • बिजली संयत्र ठीक करने के दौरान जिंदा जला शख्स
  • पोल पर बिजली ठीक करने चढ़ा था शख्स
  • मृतक के परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

झारखंड के पलामू जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पांकी प्रखंड के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में एक युवक, बिजली संयत्र ठीक करने के दौरान जिंदा जल गया. घटना के 8 दिन बाद भी इस संबंध में ना तो प्राथमिकी दर्ज की गयी है और ना ही पीड़ित परिवार को बिजली विभाग द्वारा किसी तरह की मुआवजा राशि दी गयी है. इससे युवक के परिजन परेशान हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं. 

Advertisement

परिवार वालों का आरोप है कि पांकी प्रखंड के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बिदरा निवासी कुणाल शर्मा (21वर्ष) पिता सहेंदर मिस्त्री को एक साजिश के तहत इस क्षेत्र के लाइनमैन बच्चन सिंह एवं करमू सिंह ने बिजली के पोल पर लाइन बनाने को कहकर चढ़ाया.

इस दौरान बिजली की आपूर्ति बंद थी. कुणाल शर्मा के पोल से उतरे बगैर लाइनमैन द्वारा बिजली की लाइन जोड़ दी गयी, जिससे उसके बेटे की बिजली से जलकर मौत हो गई. यह आरोप कुणाल शर्मा के पिता सहेंद्र शर्मा ने लगाया है.

और पढ़ें- झारखंड: दारोगा रूपा तिर्की मौत मामले में झारखंड कोर्ट का आदेश- परिजनों को दी जाए सुरक्षा

मृतक कुणाल के परिजनों ने गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ शशि भूषण मेहता से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. घटना 9 मई की है. मृतक के पिता ने बताया कि लाइनमैन बच्चन सिंह व करमू सिंह के अधीन उनके पुत्र कुणाल शर्मा बिजली मिस्त्री का काम करते थे. बिदरा बहेरा गांव में बिजली की आपूर्ति बंद थी. लाइनमैन बच्चन सिंह व करमू सिंह ने एक साजिश के तहत कुणाल शर्मा को यह कहकर बिजली के पोल पर चढ़ाया कि लाइन काट दिया गया है. पोल पर चढ़कर लाइन बना दीजिए. 

Advertisement

कुणाल शर्मा पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहा था. इस बीच लाइनमैन बच्चन सिंह व करमू सिंह ने अचानक लाइन जोड़ दिया, जिससे कुणाल शर्मा की बिजली के पोल पर ही जलकर मौत हो गई. मृतक कुणाल के पिता ने विधायक से न्याय की गुहार लगाई है. 

विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता ने बताया कि लाइनमैन बच्चन सिंह व करमू सिंह के द्वारा दो साल के अंदर तीन अन्य लोगों की इसी तरह जान ले ली गयी है. लेकिन आज तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई और न ही बिजली विभाग के द्वारा कोई मदद मिली. दूसरी घटना नौडीहा टू स्थित सिरम गांव की है. जहां पर निवासी कलाम मिस्त्री को भी इसी तरह जला दिया गया था, लेकिन कलाम बच गया.

तीसरी घटना गोंगों-पगार निवासी रामगती भुइयां (पिता सीताराम भुइयां), तरहसी थाना के गुरतुरी निवासी कमेश मिस्त्री (पिता भजन मिस्त्री) को इसी तरह बिजली के पोल पर चढ़ाकर जला दिया गया. न जाने अब भी ये लोग कितने लोगों की जान लेंगें.

विधायक डॉ मेहता ने बताया कि लाइनमैन बच्चन सिंह व करमू सिंह आठ दस लोगों को बिजली लाइन की मरम्मत कराने के लिए रखा है, जो गैरकानूनी है. विधायक ने बताया कि घटना काफी दुःखद है. इस मामले को लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, जीएम व एसी से मिलकर दोषी लोगों पर कार्रवाई व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा व एक परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग की जाएगी और लाइनमैन को हटाने के लिए लिखा गया है. 

Advertisement

अभी तक दोनों पर कार्रवाई नहीं की गयी और ना ही उन्हें हटाया गया है. डॉ. मेहता ने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे और दोनों पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement