Advertisement

उपद्रव, पथराव और आगजनी... हिंसा के बाद छावनी में बदला पलामू का पांकी बाजार

झारखंड के पलामू में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी और आगजनी के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है. दरअसल, पांकी में महाशिवरात्रि के तोरण द्वार को बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद उपद्रवियों ने आसपास के इलाके में पत्थरबाजी करते हुए आगजनी कर दी. इस हिंसा के बाद पांकी बाजार छावनी में तब्दील हो गया है.

हिंसा के बाद छावनी में बदला पांकी बाजार. हिंसा के बाद छावनी में बदला पांकी बाजार.
सत्यजीत कुमार
  • पलामू,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

झारखंड के पलामू के पांकी में महाशिवरात्रि का तोरण द्वार बनाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया. इसके बाद उपद्रवियों ने आसपास के इलाके में पत्थरबाजी करते हुए आगजनी कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान पेट्रोल बम भी इलाके में दागे गए. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिसबल पहुंचा और स्थिति को काबू में किया. इस हिंसा के बाद शहर सन्नाटा है, भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. इंटरनेट सेवाएं भी बंद की जा रही हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, झारखंड में पलामू का पांकी बाजार बुधवार सुबह बैटल ग्राउंड में तब्दील हो गया. यहां एक पक्ष के लोग शिवरात्रि पर तोरण द्वार बनाना चाहते थे. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें इसके लिए रोक दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर पथराव हो गया. 

पूरे बाजार में और सड़क पर पत्थर बिखर गए. इस दौरान लोगों ने बाइक में आग लगा दी और ठेलों को पलट दिया. इसी के साथ घर में आग लगाने की कोशिश की गई. सुबह के समय हुई इस हिंसा के बाद धारा 144 लगा दी गई. अब पूरे इलाके में सन्नाटा है. सड़कों पर सिर्फ पुलिस फोर्स दिख रही है. 

इस घटना के बाद जिले के आला अधिकारी पांकी थाने में कैंप कर रहे हैं. जिले के उपायुक्त ए डोडे, एसपी चंदन सिन्हा और प्रक्षेत्र के आईजी राजकुमार लकड़ा पांकी थाने से स्थिति पर नजर रख रहे हैं. इस घटना को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

घटना को लेकर क्या बोले अधिकारी?

आईजी राजकुमार लकड़ा और उपायुक्त ए डोडे व एसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि घटना में पुलिस के 6 जवान हिंसा को नियंत्रित करते समय घायल हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि शिवरात्रि तक फोर्स की तैनाती रहेगी. अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement