Advertisement

बुरुगुलिकेरा कांडः AAM का दावा- पत्थलगड़ी नहीं, सतिपति पंथ का बढ़ता प्रभाव है कारण

इस घटना में पत्थलगड़ी की भूमिका होने के आरोपों पर इसकी जांच के लिए सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक और पत्रकारों के एक दल ने बुरुगुलिकेरा भेजा. दल के वापस लौटने के बाद आदिवासी अधिकार मंच ने दावा किया है कि इस जघन्य हत्याकांड में पत्थलगड़ी नहीं, सतिपति पंथ का बढ़ता प्रभाव कारण है.

गांव की आधे से अधिक आबादी सतिपति पंथ की समर्थक गांव की आधे से अधिक आबादी सतिपति पंथ की समर्थक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

  • आदिवासी अधिकार मंच का दावा- जेम्स ने किया था सतिपति पंथ का विरोध
  • जेम्स और छह अन्य की हत्या के आरोपी रणसी बुढ़ और अन्य सतिपंथ के

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदरी ब्लाक अंतर्गत बुरुगुलिकेरा गांव में सात लोगों की पीट-पीटकर हत्या और सिर कलम करने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. 22-23  जनवरी को इस घटना की खबरें मीडिया में आने के बाद इसके लिए झारखंड में चल रहे पत्थलगड़ी आंदोलन को वजह माना जा रहा था. इस घटना में पत्थलगड़ी की भूमिका होने के आरोपों पर इसकी जांच के लिए सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक और पत्रकारों के एक दल ने बुरुगुलिकेरा का दौरा किया. दल के वापस लौटने के बाद आदिवासी अधिकार मंच ने दावा किया है कि इस जघन्य हत्याकांड में पत्थलगड़ी नहीं, सतिपति पंथ का बढ़ता प्रभाव कारण है.

Advertisement

इस दल में आदिवासी बुद्धजीवी मंच, आदिवासी अधिकार मंच, आदिवासी महिला नेटवर्क, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (एनएपीएम), जौहर, मार्क्सवादी समन्वय समिति, उलगुलान सेना और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे. इनमें से कई संगठन झारखंड जनाधिकार महासभा के साथ जुड़े हैं. बताया जाता है कि गांव की आधे से अधिक आबादी सतिपति पंथ की समर्थक है. जेम्स बुढ़ और गांव के छह अन्य लोगों की हत्या का आरोप भी सतिपति पंथ का नेतृत्व करने वाले गांव के रणसी बुढ़ और अन्य पर है.

गांव में पिछले एक साल से सक्रिय इस पंथ ने लोगों को अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड जमा करने और सरकारी योजनाओं से दूरी बनाने को कहा. बुरुगुलिकेरा से लौटे प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट के आधार पर संगठन ने दावा किया है कि गांव के आधे से अधिक परिवारों ने दस्तावेज जमा किए, लेकिन जेम्स और कई अन्य ने ऐसा नहीं किया. जेम्स गांव के उप मुखिया थे और उन्होंने दस्तावेज, जमीन के कागजात आदि जमा कराने, लोगों को चर्च में जाने और आदिवासी त्योहार नहीं मनाने को कहने का विरोध किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- झारखंड सामूहिक हत्या: CM हेमंत सोरेन जा रहे चाईबासा, BJP ने बनाई टीम

मंच का दावा है कि रणसी बुढ़ की पत्नी मुक्ता होरो भी पूर्व मुखिया थी. सतिपंथ की मुहिम का विरोध दो गुटों में टकराव का कारण बना. आदिवासी त्योहार माघे पर्व के एक दिन बाद 16 जनवरी को जेम्स बुढ़ और उनके समर्थकों ने राणसी बुढ़ के घर पर हमला किया था. संगठन के अनुसार जेम्स समर्थकों ने घर में तोड़फोड़ करने के साथ ही कथित रूप से लोद्रो बुढ़ और रोशन बरजो को भी अपने साथ लेते गए थे. पीड़ित परिवारों का दावा है कि हमलावरों के साथ पीपल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सदस्य भी थे. जेम्स बुढ़, मंगरा लुगुन के एक पीएलएफआई नेता का करीबी होने का दावा किया जा रहा है. दावे के अनुसार अपने घरों पर हमले की चर्चा करने के लिए, 19 जनवरी को राणसी बुढ़ और अन्य सतिपति पंथ समर्थक हमलावरों को उनके घरों से एक बैठक के लिए लाए.

यह भी पढ़ें- बंगाल: VHP पर आदिवासियों के धर्म-परिवर्तन का आरोप, विवाह समारोह में झड़प

मंच ने सतिपति समर्थकों और मारे गए व्यक्तियों  के परिजनों के हवाले से दावा किया है कि इसी बैठक में सात लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और फिर सिर कलम कर दिया गया. हालांकि दावा यह भी किया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच का पंथ संबंधी टकराव शायद हत्या का एकमात्र कारण नहीं है. संगठन ने उम्मीद जताई कि इस हत्याकांड से जुड़े सवालों के जवाब जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच रिपोर्ट से ही मिल जाएंगे. मंच ने दावा किया कि यह घटना झारखंड के मुंडा-कोल्हान क्षेत्र में सतिपति पंथ के बढ़ते प्रभाव को भी उजागर करती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP: साली से संबंध रखना जीजा को पड़ा भारी, जमकर पिटाई के बाद नंगा कर घुमाया

आदिवासी अधिकारी मंच ने आरोप लगाया कि ग्राउंड रिपोर्ट किए बिना कई मीडिया संस्थानों ने शुरू में इन हत्याओं के लिए पत्थलगड़ी को जिम्मेदार बताया और सतिपति पंथ का उल्लेख नहीं किया. रघुबर दास सरकार पर पत्थलगड़ी आंदोलन के दौरान गांवों में लोगों के दमन का आरोप लगाते हुए संगठन ने दावा किया कि गुजरात से आए सतिपति पंथ के बढ़ते प्रभाव पर सरकार चुप्पी साधे रही. संगठन ने हेमंत सोरेन सरकार से सतिपति पंथ के लगातार विस्तार और क्रियाकलापों की जांच कराने की अपील करते हुए मांग की कि आदिवासियों की लंबे समय से लंबित मांगों का निस्तारण करते हुए पांचवीं अनुसूची, पेसा, समता निर्णय और अन्य आदिवासी केंद्रित कानूनों के प्रावधान लागू किए जाएं.

क्या है पत्थलगड़ी आंदोलन

पत्थलगड़ी मुंडा आदिवासियों की एक प्रथा है, जिसमें वे अपने पूर्वजों के सम्मान में या गांवों की सीमा चिन्हित करने के लिए पत्थर गाड़ते हैं. साल 2017 से झारखंड के अनेक गांवों में पत्थर गाड़े गए हैं, जिनपर आदिवासियों के संवैधानिक और कानूनी प्रावधान, उनकी व्याख्या अंकित की गई है. पत्थलगड़ी आंदोलन भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव, ग्राम सभा की सहमति के बिना योजनाओं के क्रियान्वयन, पेसा और पांचवी अनुसूची के प्रावधानों को लागू न करने के साथ ही मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध में था. वहीं गुजरात से शुरू हुए सतिपति पंथ का मानना है कि कुंवर केशरी सिंह और उनका बेटा ही वास्तविक भारत सरकार हैं. पंथ के लोग सरकारी योजनाओं के साथ ही चुनाव के बहिष्कार की भी बात करते हैं.

Advertisement

क्या है सतिपति पंथ

सतिपति पंथ के लोग आदिवासियों से जल, जंगल, जमीन और समुदाय को शोषण से बचाने के लिए पंथ में शामिल होने के लिए कहते हैं. इसके लिए आदिवासियों को एक विशिष्ट जीवन और रहन-सहन का पालन करने को कहा जाता है. पंथ आदिवासियों की धार्मिक प्रथाओं (जैसे चर्च जाना या सरना त्योहारों को मनाना) और पारंपरिक प्रथाओं (जैसे पत्थलगड़ी) को अस्वीकार करता है. आदिवासी अधिकार मंच के दावे पर यकीन करें तो बुरगुलीकेरा गांव में भी, कई लोगों ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन बचाने के लिए राशन कार्ड और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ छोड़ दिया. पत्थलगड़ी आंदोलन और सतिपति पंथ के लिए लोगों के समर्थन के पीछे मूल कारण आदिवासियों का निरंतर शोषण, उनके प्राकृतिक संसाधनों पर हमला, पारंपरिक आदिवासी स्वशासन प्रणाली का कमजोर होना, आदिवासियों की आवश्यकता और सोच के आधार पर विकास की कमी को कारण बताया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement