Advertisement

झारखंडः धनबाद के झरिया में पानी की किल्लत पर लोगों का गुस्सा फूटा, इंजीनियर को बनाया बंधक

पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों का गुस्सा फूट गया और लोग प्रदर्शन करने लगे. लोगों ने होरलाडीह कोलियरी का प्रबंधन देखने वाली भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के इंजीनियर को मंगलवार को घंटों तक बंधक बनाए रखा. ये कोलियरी BCCL के पीबी एरिया के तहत आती है.  

धनबाद में प्रदर्शन करते स्थानीय लोग धनबाद में प्रदर्शन करते स्थानीय लोग
सत्यजीत कुमार
  • धनबाद,
  • 07 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST
  • BCCL के इंजीनियर को घंटों बनाए रखा बंधक
  • पानी की किल्लत को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा
  • झारखंड के झरिया में लोगों ने किया प्रदर्शन

झारखंड के धनबाद को कोल कैपिटल या कोयला राजधानी के नाम से भी जाना जाता है. इस कोयलांचल के लोग इन दिनों पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं. यहां के झरिया में होरलाडीह के लोगों के सब्र का बांध आखिर टूट गया. बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने होरलाडीह कोलियरी का घेराव कर प्रबंधन के खिलाफ धरना दिया. ये लोग पानी के बर्तन हाथ में लिए हुए थे.

Advertisement

होरलाडीह कोलियरी का प्रबंधन देखने वाली भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के इंजीनियर को मंगलवार को घंटों तक बंधक बनाए रखा गया. ये कोलियरी BCCL के पीबी एरिया के तहत आती है. 

प्रदर्शनकारी महिलाएं हाथों में चूड़ियां लेकर BCCL अधिकारियों को दिखाती नजर आईं. इन महिलाओं का कहना है कि ‘पानी के लिए करीब 3 साल से भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. रोजाना 3 से 4 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है. जिस कारण ना तो हमारे बच्चे पढ़ाई कर पाते है, और न ही इनके पति काम पर जा पाते हैं. कई बार पानी की समस्या को लेकर प्रबंधन को अवगत कराया गया, पर एक बार भी समाधान के लिए कदम नहीं उठाया गया. इसके बाद ही मजबूरन घेराव का रास्ता अपनाना पड़ा.’ 

3 साल से पानी की सप्लाई नहीं

Advertisement

होरलाडीह के निवासियों के मुताबिक BCCL प्रबंधन 3 वर्ष पहले होरलाडीह बस्ती में पानी दे रहा था. अभी भी कुछ इलाके में बीसीसीएल की ओर से पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन करीब 5 हजार की आबादी वाले होरलाडीह बस्ती को 3 साल से पानी नहीं दिया जा रहा. प्रदर्शनकारियों ने ये भी कहा कि अगर उनकी पानी की दिक्कत अब भी दूर नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा.   

उधर, BCCL प्रबंधन की ओर से सफाई दी गई कि फिलहाल पानी की मोटर जल जाने की वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. BCCL की ओर से पानी के संकट को दूर करने के लिए कोशिश की जा रही है. प्रबंधन की तरफ से ये भी कहा गया कि प्रदर्शनकारियों की ओर से इस तरह घेराव करना और बंधक बनाना गलत है.   

झरिया से कांग्रेस की पूर्णिमा सिंह विधायक हैं. उन्होंने भी लोगों के पानी के संकट को दूर करने के लिए BCCL प्रबंधन से कहा है. पूर्णिमा सिंह के मुताबिक पूरा झरिया ही पानी की किल्लत झेल रहा है. पूर्णिमा सिंह के मुताबिक उन्होंने झारखंड विधानसभा के हालिया सत्र में ये मुद्दा उठाकर राज्य सरकार से इसमें दखल देने के लिए कहा था. दरअसल कोलियरी के क्षेत्र में पानी की सप्लाई जैसा सारा काम BCCL प्रबंधन के हाथ में ही होता है. (सिथुन के इनपुट के साथ) 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement