Advertisement

झारखंड: वीडियो में दिखी इंसान जैसी आकृति, कोई एलियन, तो कोई बता रहा भूत, वीडियो वायरल

झारखंड के हजारीबाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंसानों जैसी आकृति चलती दिखाई दे रही है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक अजीबोगरीब आकृति सड़क पर चलती जा रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर.
सत्यजीत कुमार
  • हजारीबाग,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • हजारीबाग में दिखी अजीबोगरीब आकृति
  • लोगों में कौतूहल का विषय बनी आकृति

झारखंड के हजारीबाग में एक अजीबो-गरीब कथित आकृति वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जाने के साथ चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर शुक्रवार शाम से यह वीडियो शेयर होना शुरू हुआ. इसमें दावा किया गया कि हजारीबाग के कटकमसांडी-चतरा रोड में छड़वा डैम के पास नए बने पुल पर शुक्रवार रात को यह अजीबो-गरीब आकृति देखी गई. वीडियो और इसकी तस्वीरों को लेकर लोग अपने-अपने हिसाब से इसके बारे में कयास लगाने लगे. 

Advertisement

दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी तरह अंधेरा है. फिर मोटरसाइकिल की हेडलाइट्स में सड़क किनारे चलती अजीबो गरीब आकृति दिखती है. दो मोटर साइकिल तेजी से निकल जाती हैं. लेकिन दो और मोटर साइकिलों पर सवार लोग आकृति को देखकर रुक जाते हैं और उनमें से एक मोबाइल से आकृति का वीडियो बनाना शुरू कर देता है.

साथ ही उनकी ये आवाज भी सुनाई दी है कि कोई चुड़ैल है. वो आकृति चलते चलते रुक कर पीछे मुड़ कर चंद लम्हों के लिए देखती है और फिर पहले की तरह चलना शुरू कर देती है. आकृति जब रुकती है तो इतनी पतली लगती है जैसे प्लाईवुड या थर्माकोल की कोई शीट हो.  

ऑनलाइन मीटिंग में कैमरे के सामने कनाडा के सांसद ने की शर्मनाक हरकत

अलग-अलग तरह के दावे कर रहे हैं लोग.

कोई भूत, कोई ऐलियन तो कोई बता रहा चुड़ैल

वीडियो की आकृति को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं. कोई इसे ‘एलियन’ यानि दूसरे ग्रह का प्राणी बता रहा है. कोई इसे ‘नशेड़ी शख्स’ बता रहा है. ऐसे भी लोग हैं जो आकृति को ‘भूत-प्रेत’ का भी नाम दे रहे हैं.  

Advertisement

कुछ लोग ऐसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहे कि प्रैंक के लिए ये वीडियो बनाया गया हो और जानबूझकर आकृति को गढ़ा गया हो या स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया हो.  

 

सोशल मीडिया पर कोई ऐलियन तो कोई बता रहा है भूत.

प्रशासन की ओर से जहां वीडियो की जांच कराने की बात की गई है वहीं साथ में लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा गया है.  

वीडियो की आधिकारिक जांच का नतीजा आने के बाद ही वीडियो और तस्वीरों में दिख रही कथित आकृति का सच सामने आएगा. बहरहाल इस कथित आकृति को लेकर लोगों में कौतूहल जरूर बना हुआ है.  

( हजारीबाग से सुमन सिंह के इनपुट के साथ.)

यह भी पढ़ें-
इस बच्ची की उम्र सिर्फ 2 साल, लेकिन IQ जानकर हो जाएंगे हैरान
...तो ये है 'खान सर' का असली नाम, परिचितों ने खोले बचपन तक के राज!


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement