PM Modi LIVE Updates: पीएम मोदी आज झारखंड और बिहार के दौरे पर हैं. फिलहाल मोदी झारखंड के देवघर पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया. इसके बाद वह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा की. फिर शाम को मोदी बिहार पहुंचे. यहां पीएम ने बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
मोदी ने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों को अपने अधिकारों से अलग नहीं मानना चाहिए. हम अपने कर्तव्यों के लिए जितना परिश्रम करेंगे, हमारे अधिकारों को भी उतना ही बल मिलेगा. हमारी कर्तव्य निष्ठा ही हमारे अधिकारों की गारंटी है.
पीएम ने कहा कि दुनिया के लिए 21वीं सदी भारत की सदी है. हमें इसी सदी में अगले 25 सालों में नए भारत के स्वर्णिम लक्ष्य तक पहुंचना है. इन लक्ष्यों तक हमें हमारे कर्तव्य ही लेकर जाएंगे. इसलिए, ये 25 साल देश के लिए कर्तव्य पथ पर चलने के साल हैं.
पीएम ने कहा कि देश के सांसद के रूप में राज्य के विधायक के रूप में हमारी ये भी जिम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र के सामने आ रही हर चुनौती को मिलकर हराएं. पक्ष-विपक्ष के भेद से ऊपर उठकर देश के लिए, देशहित के लिए हमारी आवाज एकजुट होनी चाहिए. पिछले कुछ वर्षों में संसद में सांसदों की उपस्थिति और संसद की प्रोडक्टिविटी में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है.
पीएम ने कहा कि संसद के पिछले बजट सत्र में लोकसभा की प्रोडक्टिविटी 129% थी, राज्यसभा में भी 99% प्रोडक्टिविटी दर्ज की गई है. यानि देश लगातार नए संकल्पों पर काम कर रहा है.
पीएम ने कहा कि बिहार ने आजाद भारत को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के रूप में पहला राष्ट्रपति दिया. लोकनायक जयप्रकाश, कर्पूरी ठाकुर और बाबू जगजीवन राम जैसे नेतृत्व इस धरती पर हुए. जब देश में संविधान को कुचलने का प्रयास हुआ तो भी उसके खिलाफ बिहार ने आगे आकर विरोध का बिगुल फूंका.
मोदी ने कहा कि हमने 1500 कानूनों को खत्म किया. इससे लोगों को परेशानियां होती थीं. अब लोगों को कम दिक्कतें होंगी. राज्य स्तर पर भी ऐसे कानून होंगे, जिनको खत्म करने की जरूरत है.
पीएम ने कहा कि मैं जब भी बड़े वैश्विक मंच पर जाता हूं, तो बड़े गर्व से कहता हूं कि विश्व में लोकतंत्र की जननी हमारा भारत है, भारत Mother of Democracy है. बिहार की गौरवशाली विरासत, पाली में मौजूद ऐतिहासिक दस्तावेज़ भी इसके जीवंत प्रमाण हैं.
मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह ऐसे समय में हो रहा है जब देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. विधानसभा के 100 वर्ष और स्वतंत्रता के 75 वर्ष केवल समय का संयोग नहीं है, इस संयोग का एक साझा अतीत और एक महत्वपूर्ण संदेश है.
पीएम ने कहा कि दशकों से हमें ये बताने की कोशिश होती रही है कि भारत को लोकतंत्र विदेशी हुकूमत और विदेशी सोच के कारण मिला है. लेकिन, कोई भी व्यक्ति जब ये कहता है तो वो बिहार के इतिहास और बिहार की विरासत पर पर्दा डालने की कोशिश करता है. जब दुनिया के बड़े भू-भाग सभ्यता और संस्कृति की ओर अपना पहला कदम बढ़ा रहे थे, तब वैशाली में परिष्कृत लोकतंत्र का संचालन हो रहा था. उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र की अवधारणा उतनी ही प्राचीन है जितनी कि यह देश और हमारी सभ्यता.
मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा का अपना एक इतिहास रहा है और यहां विधानसभा भवन में एक से एक बड़े और साहसिक निर्णय लिए गए हैं. आजादी के पहले इसी विधानसभा से गवर्नर सत्येंद्र प्रसन्न सिन्हा जी ने स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहित करने, स्वदेशी चरखा को अपनाने की अपील की थी.
मोदी ने कहा कि बिहार का ये सौभाग्य है कि जो बिहार से स्नेह करता है, बिहार उस प्यार को कई गुना करके लौटाता है. आज मुझे बिहार विधानसभा परिसर में आने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होने का सौभाग्य भी मिला है. मुझे कुछ समय पहले शताब्दी स्मृति स्तंभ के लोकार्पण का अवसर भी मिला. ये स्तंभ बिहार के गौरवशाली अतीत का प्रतीक तो बनेगा ही, साथ ही ये बिहार की कोटि-कोटि आकांक्षाओं को भी प्रेरणा देगा.
इससे पहले पीएम ने पटना में बिहार विधानसभा संग्रहालय और गेस्ट हाउस की आधारशिला रखी. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार व अन्य मौजूद रहे.
पीएम मोदी बिहार पहुंच गए हैं. वे यहां विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम ने शुरुआत में सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की. पीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश में पहली बार पंचायतीराज में महिलाओं के लिए पचास प्रतिशत आरक्षण लागू किया. इस कानून को देश के कई राज्यों ने अपनाया. पीएम ने बिहार विधानसभा द्वारा पारित कुछ ऐतिहासिक कानूनों का भी जिक्र किया. उन्होंने सबसे पहले सत्येन प्रसाद सिन्हा के बारे में कहा. सिन्हा ने स्वदेशी के संबंध में प्रस्ताव पारित किये. उसके बाद पीएम ने जमींदारी उन्मूलन कानून का उल्लेख किया.
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए विपक्ष पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों को शॉर्ट-कट की राजनीति से बचकर रहने का आग्रह कर रहा हूं. शॉर्टकट की राजनीति करने वाले कभी नए एयरपोर्ट नहीं बनवाएंगे, कभी नए, आधुनिक हाईवेज नहीं बनवाएंगे. शॉर्टकट की राजनीति करने वाले कभी एम्स नहीं बनवाएंगे, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज के लिए मेहनत नहीं करेंगे.
मोदी ने कहा कि शॉर्टकट वालों को ना मेहनत करनी पड़ती है और ना ही उन्हें दूरगामी परिणामों के बारे में सोचना पड़ता है. लेकिन ये बहुत बड़ी सच्चाई है कि जिस देश की राजनीति शॉर्टकट पर आधारित हो जाती है, उसका एक ना एक दिन शॉट सर्किट भी हो ही जाता है. शॉर्टकट की राजनीति देश को तबाह कर देती है. भारत में हमें ऐसी शॉर्टकट अपनाने वाली राजनीति से दूर रहना है.
पीएम ने कहा कि आज हमारे देश के सामने एक ऐसी चुनौती आ खड़ी हुई है, जिसे हर देशवासी को जानना और समझना है. ये चुनौती है, शॉर्टकट की राजनीति की. बहुत आसान होता है लोक लुभावने वादे करके, शॉर्टकट अपनाकर लोगों से वोट बटोर लेना.
मोदी ने कहा कि आज हम एक कार्य संस्कृति, एक राजनीतिक संस्कृति और एक शासन मॉडल लाए हैं जिसमें हम हर उस चीज का उद्घाटन करते हैं जिसकी हम आधारशिला रखते हैं.मुझे हवाई अड्डे की आधारशिला रखने के लिए देवघर जाने का अवसर मिला और आज मैंने इसका उद्घाटन किया. पहले 2-3 सरकारों के बाद ही परियोजनाएं पूरी हो पाती थीं.
मोदी ने कहा कि पर्यटन शक्ति का ऐसा ही प्रभाव हम केदारनाथ धाम में भी देख रहे हैं. जब वहां पुनर्निर्माण नहीं हुआ था, सुविधाएं नहीं बढ़ी थीं तो कपाट खुलने के शुरुआती 2 महीने में औसतन 2 से 2.5 लाख यात्री वहां आते थे. इस साल कपाट खुलने के शुरुआती 2 महीनों में ही करीब 9 लाख श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.
मोदी ने कहा कि कुछ सरकारें होती हैं, जिसके दिल में सेवा भाव नहीं, सत्ता भाव भर जाता है. ये सत्ता भाव के कारण जो लंबे समय तक जो सरकारों में रहे, उनकी प्राथमिकता, सत्ता पाना होती है, सेवा कभी उनकी प्राथमिकता नहीं रही.
पीएम ने कहा कि ये हमारी सरकार के लिए बहुत गर्व की बात है कि 15 नवंबर, भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को हमने जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है. धरती आबा बिरसा मुंडा के बेहतरीन और आधुनिक संग्रहालय के निर्माण का सौभाग्य भी हमें ही मिला है.
पीएम ने कहा कि बीते 8 वर्षों में हमने उनको सशक्त किया है, जिनको पहले सिर्फ राजनीतिक नारों में समेट दिया गया था. वो गरीब, वो आदिवासी, वो दलित, वो पिछड़ा, वो बहनें-बेटियां जिनका नंबर हमेशा सबसे अंत में आता था, वो आज हमारी प्राथमिकताओं में पहली पायदान पर हैं. मुझे विश्वास है कि जो परियोजनाएं आज हमने शुरू की हैं, वो झारखंड के विकास को नई गति देने जा रही हैं. हमारे लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ये सिर्फ नारा नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि जो परियोजनाएं आज हमने शुरू की हैं, वो झारखंड के विकास को नई गति देने जा रही हैं. हमारे लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ये सिर्फ नारा नहीं है.
मोदी का कहना था कि जब से काशी में विकास ने गति पकड़ी है, काशी विश्वनाथ परिसर का सौन्दर्यकरण हुआ है, बनारस आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. तीन साल पहले की तुलना में इस साल वाराणसी में अभी तक 3 गुना अधिक यात्री आए हैं.
मोदी ने कहा कि आज ये समय की मांग है कि भारत अपनी विरासत को ज्यादा से ज्यादा और तेजी के साथ संरक्षित करे, वहां आधुनिक सुविधाएं बढ़ाए. हम ये पूरे देश में देख रहे हैं कि बीते वर्षों में जिन भी तीर्थ स्थलों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा गया, वहां यात्रियों, पर्यटकों की संख्या अनेक गुना बढ़ गई है. इसका सीधा लाभ वहां रहने वाले, आस-पास के लोग, आस-पास के जिलों के लोगों को हो रहा है. आज पर्यटन दुनिया के अनेक देशों में एक आकर्षक उद्योग के रूप में रोजगार का बहुत बड़ा माध्यम बना हुआ है. आज पूरी दुनिया में अनेक देश हैं, जिनकी पूरी अर्थव्यवस्था सिर्फ और सिर्फ पर्यटकों के भरोसे चल रही है.
पीएम ने कहा कि भारत के कोने-कोने में पर्यटन की शक्ति अपार है, बहुत सामर्थ्य पड़ा हुआ है, हमें इसे बढ़ाने की जरूरत है. बाबा वैद्यनाथ धाम हो, काशी विश्वनाथ धाम हो, केदारनाथ धाम हो, अयोध्या धाम हो,
रामायण सर्किट हो, भगवान बुद्ध से जुड़े पवित्र स्थान हों, देश में आस्था, अध्यात्म और ऐतिहासिक महत्व से जुड़े हर स्थान में आधुनिक सुविधाएं तैयार की जा रही हैं.
मोदी ने कहा कि देवघर में ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ दोनों मौजूद हैं. पहले की सरकारों में योजनाओं की घोषणा होती थी, फिर एक दो सरकार जाने के बाद एक-दो पत्थर लगा कर जाता था. पत्थर लटकता रहता था, दो-चार सरकारें चलने के बाद काेई और आता, फिर वो ईंट लगाता था, पता नहीं कितनी सरकारें जाने के बाद वो योजना सामने दिखती थी.
पीएम ने कहा कि काशी में पुनर्निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है. बनारस में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. तीन साल पहले की तुलना में इस साल अभी तक 3 गुना अधिक श्रद्धालु आए हैं. इससे होटल, ढाबे, नाव, ऑटो, फूल पौधे, पूजा का सामान बेचने और चाय बेचने वालों को भी बहुत फायदा हो रहा है.
देवघर में शिव भी हैं और शक्ति भी है. भारत आस्था-तीर्थ की धरती है. पहले सरकारें जाने के बाद योजनाएं पूरी हो पाती थीं. लेकिन हम जनता की पाई-पाई की कीमत समझते हैं. धरोहरों को सहेजने के निवेश कर रहे हैं. हम नहीं चाहते हैं कि जनता का एक भी पैसा बर्बाद हो. भारत के कोने-कोने में पर्यटन की शक्ति है.
मोदी ने कहा कि विकास की गंगा बहती रहे, यही प्रयास रहता है. जनता का आशीर्वाद ही मेरी पूंजी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में हजारों करोड़ की योजनाओं को समर्पित किया है. जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं. मोदी का कहना था कि जनता का एक पैसा बर्बाद ना हो, ये संकल्प लेकर हम चलते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कल देवघर की दिवाली पूरा देश देख रहा था. आपने दीपक जलाकर पूरे देश को संदेश दिया है. आज आपने जिस उमंग और उत्साह से प्यार और आशीर्वाद दिया है. ये मेरे जीवन की बड़ी पूंजी है. एक तरफ बाबा का आशीर्वाद है. दूसरी तरफ जनता जर्नादन का आशीर्वाद मिला है. ये बहुत संबल देता है.
पीएम मोदी ने बाबा बैद्यनाथ दरबार में करीब 20 मिनट तक पूजा-अर्चना की. उसके बाद मोदी अभिनंदन रैली में देवघर कॉलेज पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में पीएम मोदी का संबोधन होगा. उससे पहले बीजेपी नेता पीएम का स्वागत कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी देवघर में अभिनंदन रैली को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. ये रैली देवघर कॉलेज मैदान में हो रही है.
पीएम मोदी ने झारखंड के देवघर में रोडशो किया और लोगों का अभिवादन किया. अब PM मोदी बाबा बैद्यनाथ के दरबार पहुंचेंगे. यहां वे 20 मिनट तक पूजा-अर्चना करेंगे. बाबा बैद्यनाथ के दरबार में पहुंचने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे.
देवघर में एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने रोडशो किया. इस दौरान भारी भीड़ पीएम के स्वागत के लिए उमड़ी.
देवघर में पीएम मोदी ने कहा कि बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार आभावों को अवसरों में बदल रही है.
मोदी ने कहा कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है. पिछले 8 वर्षों में राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है.
कार्यक्रम में सिंधिया ने बताया कि झारखंड में आने वाले दिनों में कुल पांच एयरपोर्ट होंगे. मतलब वहां तीन और एयरपोर्ट बनेंगे. ये एयरपोर्ट बोकारो, जमशेदपुर और दुमका में बनेंगे. इसके साथ-साथ राज्य से कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए 14 नए एयर रूट शुरू होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर पहुंच गये हैं. यहां उन्होंने 16,800 करोड़ लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शामिल है. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस भी मौजूद हैं.
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में झारखंड में 2 हवाई अड्डे हैं, आने वाले समय में इसको बढ़ाकर 5 हवाई अड्डे तक बढ़ाएंगे. पिछले 8 साल में जहां झारखंड में 1,500 यात्री प्रतिदिन आते थे, यह संख्या बढ़कर 7,500 यात्री प्रतिदिन पर पहुंच चुकी है.
वहीं झारखंड CM हेमंत सोरेन ने कहा कि आज सिर्फ देवघर ही नहीं पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है. जो हम सपने देखते है और वो जब साकार होता है, हम उसे हकीकत में अनुभव करते हैं तो उसकी खुशी कुछ और होती है. उस सपने को साकार करने के लिए आज हमारे बीच प्रधानमंत्री जी आए हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है.
पीएम मोदी के दौरे से पहले देवघर में राजनीति भी होती दिख रही है. देवघर में BJP जो पोस्टर लगा रही है उसमें पीएम मोदी और देवघर के ज्योर्तिलिंग की तस्वीर है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के हरे रंग के पोस्टर में पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम हेमंत सोरेन की भी तस्वीर है. बता दें कि राज्य में JMM और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया देवघर पहुंच चुके हैं. देवघर एयरपोर्ट से उनकी तस्वीर सामने आई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही कई अन्य योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिनकी लिस्ट यहां नीचे दी गई है.
देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन - 401.03 करोड़
देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास - 39 करोड़
गोरहर से खैराटुंडा 6 लेन का उद्घाटन - 1790.3 करोड़
खैराटुंडा से बरवाअड्डा 6 लेन का उद्घाटन - 1,332.8 करोड़
रांची-महुलिया 4 लेन का काम - 519 करोड़
चौका-साहेरबेरा 4 लेन का काम - 284.7 करोड़
बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन - 2,500 करोड़
बरही में नया एलपीजी प्लांट - 161.5 करोड़
गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर 4 लेन - 1,144 करोड़
बोकारो एलपीजी प्लांट - 93.4 करोड़
गढ़वा-महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट - 866 करोड़
हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन - 35 करोड़
एम्स, देवघर - 1,103 करोड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे
मिर्जा चौकी-फरक्का 4 लेन - 1,302 करोड़
पलमा-गुमला सेक्शन 4 लेन - 1,564 करोड़
रेहला-गढ़वा बाइपास 4 लेन - 888 करोड़
हरिहरगंज से परवा मोड़ 4 लेन - 1,016 करोड़
कचहरी चौक से पिस्का मोड़, एलिवेटेड कॉरिडोर - 534.7 करोड़
रांची में इटकी आरओबी - 108.3 करोड़
एनएच-75E पर पेव्ड सोल्डर के साथ 2 लेन - 315.21 करोड़
एनएच -133 पर पेव्ड सोल्डर के साथ 2 लेन - 66.7 करोड़
रांची स्टेशन रीडेवलपमेंट - 210 करोड़
जसीडीह बाइपास न्यू लेन - 294 करोड़
झरिया ब्लॉक - सरफेश फेसिलिटी और पाइपलाइन - 224 करोड़
गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो - 40 करोड़