Advertisement

बोकारो: जगह-जगह खुले में पड़ी हैं PPE किट, संक्रमण फैलने का खतरा

बोकारो में कई जगह ऐसा देखा जा रहा है कि लोग PPE किट जैसी संवेदनशील चीज को भी खुले में फेंककर निकल जा रहे हैं. ऐसा कोई एक दो जगह नहीं बल्कि जगह-जगह देखने को मिल रहा है जो अपने आप में एक बड़ी लापरवाही है.

जगह-जगह पड़ी हुईं PPE किट जगह-जगह पड़ी हुईं PPE किट
सत्यजीत कुमार
  • बोकारो ,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST
  • इधर-उधर कहीं भी खुले में मिल जाएंगी PPE किट
  • अस्पताल, श्मशानों, जिला मुख्यालय के बाहर भी
  • खुलेआम पड़ी हुईं PPE किट से संक्रमण का खतरा

एक तरफ अलग-अलग राज्यों की सरकारों को कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन जैसे कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ लोगों द्वारा लापरवाही जारी है. बोकारो में कई जगह ऐसा देखा जा रहा है कि लोग PPE किट जैसी संवेदनशील चीज को भी खुले में फेंककर जा रहे हैं. ऐसा कोई एक दो जगह नहीं बल्कि जगह-जगह देखने को मिल रहा है जो अपने आप में एक बड़ी लापरवाही है. ये दिखाता है कि नागरिक किस हद तक कोरोना जैसी महामारी के प्रति संवेदनशील और जागरुक हैं. बोकारो में एक एंबुलेंस चालक को भी PPE किट फेंकते हुए देखा गया.

Advertisement

क्लिक करें: राजस्थान: ब्लैक फंगस से लड़ने के लिए दवाएं खरीद रही गहलोत सरकार, गांवों में बनेंगे कोविड सेंटर

बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक के अनुसार ये काफी गंभीर मुद्दा है. साथ ही लोगों को PPE किट को खुलेआम फेंकने की बजाय इसे डिस्पोज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि फेंकने वाले को अपने कर्तव्य का बोध होना चाहिए, कि ऐसा करने से किसी को भी खतरा हो सकता है. सिविल सर्जन ने बताया कि कभी एक ड्राइवर द्वारा फेंका जाता है तो कभी दूसरे के द्वारा. इस कारण प्रशासन के लिए भी ऐसे लोगों को पहचानना मुश्किल हो जाता है. ऐसे लोगों को ट्रेस करना एक मुश्किल का काम है.

बोकारो में इस तरह की लापरवाही हर जगह देखी जा सकती है. चाहे गरगा पुल के समीप की बात हो या फिर बोकारो के सबसे बड़े कोविड अस्पताल बोकारो की बात हो या फिर जिला मुख्यालय के सामने की बात हो, चारों ओर आपको यूज किए हुए PPE किट खुलेआम पड़े हुए दिख जाएंगे, जिनसे संक्रमण की काफी संभावनाएं बढ़ जाती हैं. प्रशासन को इस ओर जल्द से जल्द कोई निर्देश देना चाहिए और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. (इनपुट-संजय कुमार)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement