Advertisement

विवादित बयान पर राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से राहत, 7 दिसंबर को होगी सुनवाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'सभी मोदी नाम वाले चोर' वाले विवादित बयान को लेकर झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High court) ने उन्हें अंतरिम राहत दी है. मामले की अगली सुनवाई अब 7 दिसंबर को होगी.

congress leader rahul gandhi (Photo- PTI) congress leader rahul gandhi (Photo- PTI)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST
  • विवादित बयान पर राहुल गांधी को मिली राहत
  • झारखंड हाईकोर्ट 7 दिसंबर को करेगा सुनवाई

झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand Highcourt) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बुधवार को उनके एक विवादित बयान को लेकर अंतरिम राहत दी है. मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी. दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में एक सभा के दौरान 'सभी मोदी नाम वाले चोर' वाला विवादित बयान दिया था. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अगले आदेश तक के लिए राहत दी है. इस बीच सभी पक्षों को अपना जवाब अदालत में पेश करने को भी कहा गया है.

Advertisement

झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 7 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है.

बता दें, राहुल गांधी के 'सभी मोदी नाम वाले चोर' वाले बयान से आहत होकर रांची के प्रदीप मोदी ने रांची सिविल कोर्ट में याचिका दायर की है. प्रदीप मोदी ने इसके लिए 20 करोड़ की मानहानि का दावा भी किया है. उसी याचिका पर रांची सिविल कोर्ट के द्वारा संज्ञान लेते हुए समन जारी कर राहुल गांधी को पेश होने का आदेश दिया.

रांची सिविल कोर्ट के द्वारा जारी सिविल कोर्ट के समन को राहुल गांधी की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है और उसे निरस्त करने की मांग की गई है. दरअसल, राहुल गांधी ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने नीरव मोदी, ललित मोदी और पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए मोदी सरनेम पर कमेंट किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement