Advertisement

गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे अफसर, तलाशी के दौरान कार से निकला इतना कैश कि हैरान रह गई टीम

झारखंड के रामगढ़ (Ramgarh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर अफसर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान एक कार वहां से गुजरी. जब टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें इतना कैश निकला कि अधिकारी देखकर हैरान रह गए.

कार से बरामद कैश. कार से बरामद कैश.
राजेश वर्मा
  • रामगढ़,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

झारखंड के रामगढ़ में एक कार से 45 लाख रुपये से ज्यादा कैश मिला है. दरअसल, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान एक कार से इतना कैश बरामद हुआ. कैश को लेकर इनकम टैक्स की टीम को सूचना दी गई. आईटी टीम मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला झारखंड के रामगढ़ जिले के NH/33 रांची पटना हाइवे का है. यहां वन खेता स्थित ओरमांझी टोल प्लाजा के पास स्टैटिसटिक्स सर्विलांस टीम (एसएसटी) चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान वहां से एक इनोवा कार गुजरी. टीम ने कार को रुकने का इशारा किया.

Advertisement

इसके बाद उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार में 45 लाख 90 हजार 500 रुपये कैश मिले. इनकम टैक्स विभाग इस पूरे मामले की छानबीन में जुटा हुआ है.

यह भी पढ़ें: झारखंड: मंत्री के करीबी के घर रेड में कुल 35.23 करोड़ रुपये कैश बरामद

बता दें कि चुनाव आचार संहिता को लेकर पूरे जिले में 6 चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है. इसी को लेकर रामगढ़ थाना क्षेत्र के ओरमांझी टोल प्लाजा के पास बने एसएसटी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी.

वाहनों की चेकिंग के दौरान वहां से इनोवा कार गुजरी, जिसमें तलाशी लेने पर 4590500 रुपये तीन बैगों में मिले हैं. इसके बाद मामले की जानकारी सीनियर अफसरों को दी गई.

खास बात यह है कि बैगों में 2000 के 21 नोट मिले हैं. कार में मौजूद लोगों ने टीम को बताया कि यह कैश एक निजी कंपनी का था, जिसे रांची ले जाया जा रहा था. अपने स्टाफ पेमेंट करने के लिए हालांकि इस पूरे मामले की जांच चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement