Advertisement

Jharkhand: जुए में पैसे हारने के बाद मास्क और ग्लव्स पहनकर 50 लाख की चोरी, लाल जूते से पकड़ा गया चोर

झारखंड के रामगढ़ में वेब्स होटल के मालिक संजीव चढ्ढा के घर से उनके पुराने नौकर आकाश धानक ने 50 लाख की चोरी की. मास्क और ग्लव्स से पहचान छुपाने की कोशिश की, लेकिन लाल जूते से पुलिस को सुराग मिला और 48 घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने चोर को पकड़ा पुलिस ने चोर को पकड़ा
राजेश वर्मा
  • रामगढ़ ,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

झारखंड के रामगढ़ जिले में चोरी की एक अनोखी घटना ने सबको चौंका दिया. वेब्स होटल के मालिक संजीव चढ्ढा के घर से उनके पुराने नौकर आकाश धानक ने करीब 50 लाख रुपये की चोरी करी. आरोपी ने इस चोरी को बेहद ही शातिर तरीके से अंजाम दिया था. लेकिन चोर की पहचान उसके लाल रंग के जूते ने उजागर कर दी.

यह घटना 28 नवंबर की है, होटल मालिक संजीव चढ्ढा अपने परिवार के साथ शादी समारोह में बाहर गए हुए थे. इस दौरान आकाश ने उनके घर में घुसकर 20 लाख नगद और 30 लाख के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए.

Advertisement

मलिक के घर 50 लाख की चोरी

सीसीटीवी फुटेज में चोर ने मास्क और ग्लव्स पहन रखे थे, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई. लेकिन जब फुटेज में लाल जूते दिखाई दिए, तो परिवार ने पुलिस को बताया कि ऐसे जूते उनका पुराना नौकर आकाश धानक पहनता था.

पुलिस ने सुराग मिलने के बाद मध्य प्रदेश के सागर जिले में छापेमारी की. आकाश को गिरफ्तार कर उसके घर की छत पर छिपाए बैग से 14 लाख 31 हजार रुपये कैश और चोरी किए गए गहने बरामद कर लिए. 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि आकाश ने 8 वर्षों तक उनके घर में काम किया था. हाल ही में उसने जुए में पैसे हारने के बाद चोरी की योजना बनाई. पीड़ित संजीव चढ्ढा ने पुलिस की तत्परता से अपनी संपत्ति वापस मिलने पर उनका आभार व्यक्त किया और टीम का बुके व शॉल से सम्मान किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement