Advertisement

रामगढ़ कोयला खदान में पेलोडर जलाने वाला उग्रवादी अरेस्ट, टीपीसी का है सक्रिय सदस्य

झारखंड के रामगढ़ में टीपीसी उग्रवादी संगठन के कुख्यात सदस्य को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चार जिंदा कारतूस और एक बुलेट बरामद किया गया है. बताया जाता है कि वह अपने ससुराल में छिपा हुआ था. तभी पुलिस ने वहां धावा बोलकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
राजेश वर्मा
  • रामगढ़,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

रामगढ़ में पुलिस ने टीपीसी के कुख्यात सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने टीपीसी उग्रवादी संगठन के कुख्यात सक्रिय सदस्य को दो पिस्टल चार जिंदा कारतूस और एक बुलेट के साथ धर दबोचा है वह अपने ससुराल में छिपा हुआ था. उसकी पहचान समरित गंझू उर्फ मलिंगा गंझू के के रूप में की गई. 

इस मामले में रामगढ़ एसपी विमल कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि टीपीसी उग्रवादी संगठन के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार समरित गंझू उर्फ मलिंगा गंझू ने स्वीकार किया है कि भुरकुंडा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों  20 मई को स्याल डी कोलियरी में उन लोगों ने पेलोडर में पेट्रोल डालकर आग के हवाले किया था और कई राउंड फायरिंग भी की थी.

Advertisement

8 दिन पहले कोयला खदान में जलाया था पेलोडर
विमल कुमार ने बताया कि मलिंगा गंझू का आपराधिक इतिहास रहा है और दूसरे जिले के थाने में भी इस पर मामला दर्ज है. इसके साथ पेलोडर जलाने में शामिल बाकी सदस्य फरार हैं. उनकी भी गिरफ्तारी जल्द की जायेगी. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्याल नगर में टीपीसी उग्रवादी अपने ससुराल में छिपा हुआ है. इसी को लेकर छापेमारी की गई थी.  वह संगठन का सक्रिय सदस्य है. समरित उर्फ मलिंगा उर्फ मट्टू उसका नाम है. पिछले दिनों इन लोगो ने स्याल डी कोलियरी में दहशत फैलाने के लिए पेलोडर को आग के हवाले किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement