Advertisement

रांची: सनातन संस्कृति दर्शा रहा दुर्गा पूजा पंडाल, इलाके में बना आकर्षण का केंद्र

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर एक थीम बेस्ड पंडाल तैयार किया गया है. इसकी भव्यता को देख यहां से गुजरने वाले लोग रुक-रुककर सेल्फी लेने से नहीं चूक रहे हैं. दरअसल, इस पंडाल के जरिए आयोजक सनातनी परंपरा को दर्शा रहे हैं. पंडाल के बाहर भारत माता की मूर्ति लगाई गई है और देश का नक्शा पंडाल के मुख्य द्वार पर उकरेरा गया है.

रांची में तैयार हुआ दुर्गा पूजा पंडाल रांची में तैयार हुआ दुर्गा पूजा पंडाल
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

झारखंड में बंगाल की तरह ही दुर्गा पूजा बड़े स्तर पर मनाई जाती है. यहां की पूजा में बंगाल की छटा साफ महसूस की जाती है. इस बार भी यहां अलग-अलग थीम पर पंडालों का निर्माण किया गया है. इनमें से एक क्लब का पंडाल राष्ट्रीयता एवं सनातन संस्कृति के थीम पर बना है, जो जेनरेशन नेक्स्ट की झलक दिखलाएगा.

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर एक थीम बेस्ड पंडाल तैयार किया गया है. इसकी भव्यता को देख यहां से गुजरने वाले लोग रुक-रुककर सेल्फी लेने से नहीं चूक रहे हैं. दरअसल, इस पंडाल के जरिए आयोजक सनातनी परंपरा को दर्शा रहे हैं. क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि पंडाल के जरिए योग के महत्व को बताया गया है. इसका लाभ सभी को मिलेगा, वो चाहे कोई भी धर्म का हो. पंडाल के बाहर भारत माता की मूर्ति लगाई गई है और देश का नक्शा पंडाल के मुख्य द्वार पर उकरेरा गया है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि अहिंसा परम धर्म है, इसके भी पाठ पढ़ाए गए हैं. दुनिया में आस्था इसलिए है कि कहीं न कहीं सुपर पावर है. मन्नत मांगी जाती थी धागा बांधकर, क्योंकि वो पूरे भी होते थे. सनातन धर्म से जुड़े तमाम ऐसे ही मैसेज यहां दिए गए हैं. पंडाल का निर्माण सिर्फ लकड़ी और पर्यावरण से जुड़ी सामग्री से किया गया है. लिहाजा पंडाल ये भी संदेश देता है कि अभी के दौर में एनवायरमेंट फ्रेंडली रहना कितना जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement