Advertisement

रांची: विधानसभा भवन में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

झारखंड की राजधानी रांची स्थित नए विधानसभा भवन परिसर में भीषण आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • रांची,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

  • 19 साल बाद विधानसभा भवन की सौगात मिली है
  • विधानसभा 39 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है

झारखंड की राजधानी रांची स्थित नए विधानसभा भवन परिसर में भीषण आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. आग को बुझाने का काम जारी है. घटनास्थल पर प्रशासन के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं. अब तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है.

Advertisement

बता दें कि झारखंड राज्य को 19 साल बाद विधानसभा भवन की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर में नवनिर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन किया था. विधानसभा 39 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है और 465 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इसमें 162 विधायकों के बैठने की क्षमता है.

गौरतलब है कि झारखंड राज्य के गठन से लेकर अब तक झारखंड विधानसभा किराए पर एचईसी के लेनिन हॉल में संचालित होती थी. नए विधानसभा भवन के उद्घाटन के बाद 13 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था. पीएम मोदी विधानसभा के नए भवन के उद्घाटन के अलावा 68 एकड़ भूमि पर 1,238 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए सचिवालय का भी शिलान्यास किया था.

झारखंड के उग्रवादी संगठन ने दी थी धमकी

Advertisement

मंगलवार को लखनऊ स्थित राजभवन को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने चिट्ठी में लिखा था कि अगर 10 दिन के अंदर राज्यपाल राजभवन को छोड़कर नहीं जाएंगे तो राजभवन को उड़ा दिया जाएगा. यह चिट्ठी झारखंड के उग्रवादी संगठन टीएसपीसी की ओर से भेजी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement