Advertisement

बंगाल में RSS कार्यकर्ता की हत्या पर रांची में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

मुर्शिदाबाद में आरएसएस से संबंध रखने वाले शिक्षक और उनकी गर्भवती पत्नी और पुत्र की हत्या के विरोध में रविवार को रांची में हिंदू समाज ने विरोध प्रदर्शन किया गया.

मुर्शिदाबाद हत्याकांड पर रांची में विरोध (Photo- Aajtak) मुर्शिदाबाद हत्याकांड पर रांची में विरोध (Photo- Aajtak)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

  • मुर्शिदाबाद हत्याकांड पर रांची में हिंदू समाज का प्रदर्शन
  • विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए लोग

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में आरएसएस से संबंध रखने वाले शिक्षक और उनकी गर्भवती पत्नी और पुत्र की हत्या के विरोध में रविवार को रांची में हिंदू समाज ने विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान बंगाल में हुई जघन्य हत्याकांड का नाट्य रूपांतरण करते हुए घटना को दिखाया गया.

Advertisement

विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होकर अपना विरोध दर्ज कराया. मौके पर मौजूद हिंदू संगठन के सदस्य भैरव सिंह ने कहा, 'बंगाल में आज स्थिति बद से बदतर हो गई है. वहां हिंदू समाज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. बंगाल में लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. बंगाल में हालात ऐसी है कि वहां भारत माता की जय कहना भी अपराध हो गया है.

नाटक के माध्यम से

इस मामले में पुलिस ने शनिवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस घटना के बाद ममता बनर्जी सरकार की बहुत आलोचना हो रही है.

वहीं, मुर्शिदाबाद के एडिशनल एसपी तन्मय सरकार के मुताबिक इस हत्या के पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं है. फिलहाल, मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Advertisement

हत्याकांड के पीछे आपसी रंजिश!

पुलिस को यह भी अंदेशा है कि इस हत्याकांड के पीछे आपसी रंजिश हो सकती है. पुलिस मौके से एक हैंड नोट बरामद हुआ है. जिसके आधार पर पुलिस को शक है कि बंधु प्रकाश और उनकी पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे.

ASP तन्मय सरकार ने बताया कि बंधु प्रकाश पाल सागर दिघी में रहते थे. वहां उन्होंने कुछ लोगों से पैसे लिए थे. जिसे लेकर उनका कुछ विवाद चल रहा था, उसी की वजह से बंधु जियागुंज चले गए थे. मृतक एक प्राथमिक स्कूल में टीचर थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement