Advertisement

झारखंड: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सली, एके-47 सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद

झारखंड के रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर गनियोत्री जंगल में पुलिस ने दो नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. पुलिस को दोनों के पास से एके-47 राइफल, एक देसी बंदूक, तीन जिंदा एके-47 गोलियां, एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.

File Photo File Photo
aajtak.in
  • रांची,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

झारखंड के रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर गनियोत्री जंगल में पुलिस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को दी. मारे गए दोनों नक्सली टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू और उसके सहयोगी ईश्वर गंझू हैं. अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य नक्सली गोपाल गंझू को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ बुधवार रात को हुई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में मार गिराए 31 नक्सली

मुठभेड़ के संबंध में जानकारी झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने भी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस गश्त के लिए जा रही थी. इस दौरान पहले से घात लगाकर गनियोत्री जंगल में बैठे नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को मार गिराया. 

दो जवानों की हत्या में शामिल थे दोनों नक्सली

डीजीपी के मुताबिक दोनों नक्सली दो जवानों सुखन राम और सिकंदर सिंह की घात लगाकर हत्या करने में शामिल थे. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक एके-47 राइफल, एक देसी बंदूक, तीन जिंदा एके-47 गोलियां, एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किए. 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: बस्तर में सुरक्षाकर्मियों का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में 31 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा भी बरामद

Advertisement

डीजीपी ने बताया कि हरेंद्र गंझू के खिलाफ 48 मामले लंबित थे, जबकि ईश्वर गंझू पर करीब एक दर्जन मामले दर्ज थे. काफी दिनों से दोनों की तलाश की जा रही थी. लेकिन किसी न किसी तरीके से दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement