Advertisement

चोरों ने बम फोड़कर हाथियों के आने का फैलाया भ्रम, फिर कई घरों में चोरी को दिया अंजाम

झारखंड की राजधानी रांची के सिल्ली थाना क्षेत्र से चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां चोरों ने हाथियों के आने का भ्रम फैलाकर बम फोड़ दिया. जिससे ग्रामीण घरों में कैद हो गए और चोरों ने फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.

चोरी के बाद बिखरा समान चोरी के बाद बिखरा समान
aajtak.in
  • रांची,
  • 19 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

रांची के सिल्ली थाना क्षेत्र के दोवाडू गांव में चोरों ने बीती रात आतंक मचा दिया. चोरों ने एक ही रात में आठ घरों को निशाना बनाया और लाखों का सामान लूट लिया. यहां तक कि चोरों ने बच्चों के सर्टिफिकेट तक नहीं छोड़ा. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि रात में दो बम फटने की आवाज सुनाई दी. ऐसे में लोगों ने सोचा कि हाथियों को भागने के लिए बम फोड़ा गया है. जिसके बाद ग्रामीण डर के मारे घरों में छिप गए. ऐसे में चोरों ने फायदा उठाकर घरों पर हमला कर दिया और चोर लाखों रुपये के सामान के साथ बच्चों के सर्टिफिकेट तक ले गए.

यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में इंसान के सिर के बाल चोरी... घर में घुसकर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, घटना CCTV में कैद

वहीं, ग्रामीण लक्ष्मण उपाध्याय ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी हमारे गांव में चोरी हो चुकी है, लेकिन अब यह घटना बहुत बड़ी है. हम प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हैं. गांव के आसपास हमेशा जंगली हाथियों के झुंड का आवागमन होता रहता है. रात में जब बम की आवाज सुने तो लोगों को लगा कि गांव में हाथी घुस गये हैं, इसी भ्रम में लोग अपने अपने घरों में दुबक गये और चोर आराम से घटना को अंजाम दे गए.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही सिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक किसी भी चोर को पकड़ा नहीं जा सका है. सिल्ली थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है. पुलिस प्रशासन से अपील है कि वह इस मामले में त्वरित कार्रवाई करे और गांव में गश्त बढ़ाए. 

(इनपुट- अरविंद सिंह)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement