Advertisement

Ranchi violence: 'इकलौता बेटा था, उसे मार दिया' आसुंओं से सराबोर मां ने पूछा- इस्लाम जिंदाबाद बोलना गलत है क्या?

Ranchi violence: रांची में हुई हिंसा में 16 साल के मुदस्सिर को गोली लगी थी. मुदस्सिर ने रिम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. मुदस्सिर की मां ने पुलिस-प्रशासन और सरकार पर सवाल उठाए और ये भी पूछा कि इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाना अपराध है क्या?

मुदस्सर की मां मुदस्सर की मां
आशुतोष मिश्रा
  • रांची,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST
  • मां ने कहा- मेरा इकलौता बेटा था मुदस्सिर
  • 'गोली मारने वाले को लाया जाए मेरे सामने'
  • शुक्रवार को रांची में सड़कों पर आए प्रदर्शनकारी

बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान के विरोध में शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के दौरान रांची में दो लोगों की मौत हुई थी. इनमें से एक मुदस्सिर नाम का लड़का था. रांची में गोली लगने से घायल मुदस्सिर उर्फ कैफी की उपचार के दौरान शनिवार को रिम्स में मौत हो गई थी. मुदस्सिर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाता नजर आ रहा था.

Advertisement

इस्लाम जिंदाबाद का नारा लगाने के बाद मुदस्सिर को गोली लगी और इसके एक दिन बाद उसकी मौत हो गई थी. मुदस्सिर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार में मातम पसरा है. बेटे को गंवाने के गम में डूबी मां के रोने की आवाज से कलेजा कांप जा रहा. मुदस्सिर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.अपने इकलौते बेटे को गंवाने वाली मां के पास सरकार, पुलिस, प्रशासन और व्यवस्था से ढेर सारे सवाल हैं.

आजतक से बात करते हुए मुदस्सिर की मां ने कहा कि वह मेरा इकलौता बेटा था. उसे मार दिया. बेबस मां ने सवाल किया कि क्या इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाना गलत है? क्या ये अपराध है? उन्होंने अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाई और कहा कि उसे गोली मारने वाले को मेरे सामने लाया जाए. मैं उससे पूछूंगी कि उसे गोली मारने का अधिकार किसने दिया?

Advertisement

आंसुओं से सराबोर मां ने रुंधे गले से कहा कि मुझे मेरा बेटा लौटा दो. जिसने गोली मारी उसे मेरे सामने खड़ा करो. उन्होंने कहा कि किस सरकार ने गोली मारने का आदेश दिया. क्या सरकार मुझे मेरा बेटा लौटा पाएगी? मुदस्सिर की मां ने कहा कि मेरा बेटे को जब गोली मारी गई, वह अकेला था. वहां तो कोई भीड़ भी नहीं थी.

उन्होंने अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने की भी गुहार लगाई. गौरतलब है कि रांची में हुए प्रदर्शन के बाद भड़की हिंसा में गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई थी. रांची में हालात बिगड़ने के बाद प्रशासन ने कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया था. इंटरनेट पर भी बैन लगा दिया गया था. अब इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है लेकिन कई इलाकों में अब भी धारा 144 लागू है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement