Advertisement

रांचीः मौसम ने बदली करवट, बारिश के साथ ओलावृष्टि

आसमान में घने और काले बादल डेरा जमाए हुए थे. ओलावृष्टि हो रही थी. रांची का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. 14 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. वैसे मौसम में अचानक आए इस तब्दीली से लोग खुश दिखे.

रांची में मौसम का बदला मिजाज रांची में मौसम का बदला मिजाज
धरमबीर सिन्हा/वरुण शैलेश
  • रांची,
  • 01 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

देश के कई हिस्सों में चढ़ते पारे के बीच झारंखड में मौसम ने करवट बदल ली. रांची में आज ऐसा ही हुआ. दोपहर 3 बजे मौसम ने करवट बदली और दोपहर में ही रात का नज़ारा दिखने लगा. मौसम ने अचानक करवट ली और चारों ओर अंधेरा छाने लगा और हवाएं तेज चल रही थीं.

आसमान में घने और काले बादल डेरा जमाए हुए थे. ओलावृष्टि हो रही थी. रांची का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. 14 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. वैसे मौसम में अचानक आए इस तब्दीली से लोग खुश दिखे.

Advertisement

 मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि झारखंड के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.  

मौसम विभाग ने जारी अलर्ट में कहा कि झारखंड के कई जिलों में तेज हवा बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. राज्य के लातेहार, लोहरदगा, पलामू, गुमला, रांची, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग का यह भी कहना है कि मौसम की स्थिति में सोमवार दोपहर के बाद ही सुधार की गुंजाइश दिख रही है.

उधर दक्षिण के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ इलाकों में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रविवार को दोपहर बाद तेज बारिश हुई. हालांकि हैदराबाद के समीप के इलाके में शनिवार को भी ओलोवृष्टि के साथ बारिश हुई थी. 

Advertisement

वहीं पहाड़ों में भी मौसम ने एकदम से पलटी मारते हुए अपना रुख बदल दिया है.  उत्तराखंड के ऊंचाई वाले हिस्सों में पारा एकदम से बढ़ना शुरू हो गया था, लेकिन 29 मार्च को मौसम में अचानक हुए बदलाव से बद्रीनाथ और गंगोत्री में बर्फबारी हुई. 

इसके पहले मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों में पहाड़ के तापमान में आठ से दस डिग्री उछाल आने की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग ने वन विभाग को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि एकाएक तापमान बढ़ने से जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ सकती हैं जिसके लिए पहले से ही तैयारी करने की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement