Advertisement

Jharkhand: ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले चार तस्कर अरेस्ट, डेढ़ लाख की ड्रग्स बरामद

रांची में ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले नाबालिग समेत चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 17 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई. जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है. सीटी एसपी ने बताया कि इन तस्करों के कनेक्शन अंतर्राज्यीय गैंग से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.

ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले तीन अरेस्ट ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले तीन अरेस्ट
आकाश कुमार
  • रांची,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

झारखंड की राजधानी रांची में ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले नाबालिग समेत चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की और तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से करीब 17 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई. जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है. सिटी एसपी ने इस मामले पर कहा कि पकड़ी गई ब्राउन शुगर की जांच FSL टीम से करवाई जाएगी. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया था. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेलगांव के आसपास वाले इलाके में छीनबीन की. पुलिस जैसे ही राम दयाल मुंडा कला केंद्र के पास पहुंची तीन युवक भागने लगे. जिसे देखकर पुलिस को शक हुआ और उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई. 

पुलिस ने पकड़ी  डेढ़ लाख रुपये ब्राउन शूगर

गिरफ्तार युवकों में सुमन कुमार, ऋषिकेश कुमार पाहन और अभिषेक रंजन का नाम शामिल है. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि सुमन कुमार की उम्र करीब 26 साल है. वह आदर्श नगर, कोकर का निवासी है. ऋषिकेश कुमार पाहन की उम्र महज 19 साल है. वह होम्बई बस्ती, बीआईटी मेसरा का निवासी है. जबकि अभिषेक रंजन की उम्र महज 19 साल है. वह दीपाटोली का निवासी है. तीनों को पुलिस ने खेलगांव के पास से गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार  

सीटी एसपी ने बताया कि इन तस्करों के कनेक्शन अंतर्राज्यीय गैंग से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. खेलगांव थाना में कांड संख्या 35/2024 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. सीटी एसपी ने बताया कि इनके साथ एक नाबालिग भी था. छापेमारी टीम में डीएससी सदर, थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह, एएसआई अनिल हांसदा, एएसआई युद्धिष्ठिर महतो, आरक्षी शैलेंद्र कुमार और सात्विक कुमार शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement