Advertisement

खत्म हो गई पॉकेटमनी… 3 दोस्तों ने मिलकर लूटा था पेट्रोल पंप, रिवाल्वर के साथ दो गिरफ्तार

जामताड़ा के एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि पॉकेट मनी की व्यवस्था नहीं होने पर 3 युवकों ने पेट्रोल पंप को लूटने की साजिश रची थी. युवकों को लगता था कि यह सबसे आसान काम रहेगा. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रिवाल्वर और लूटे गए 11 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. तीसरे आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है.  

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
देवाशीष भारती
  • जामताड़ा ,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

झारखंड के जामताड़ा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पहले तो तीन दोस्तों ने मिलकर शराब पी. इसके बाद पॉकेट मनी के रुपए कम पड़ गए, तो युवकों ने पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम दे दिया. मामला जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया मोड का है. 

वारदात को 10 अक्टूबर 2023 को अंजाम दिया गया था. तीन युवकों ने रिवाल्वर के बल पर पेट्रोल पंप से 40,000 रुपये लूट लिए थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी और पुलिस तब से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- PhonePe पर कैशबैक दिलाने के नाम पर ठगी, QR भेजकर देते थे वारदात को अंजाम, 6 साइबर बदमाश अरेस्ट

इसके लिए पुलिस ने अपने मुखबिरों का तंत्र भी सक्रिय कर दिया था. इस बीच पुलिस को पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों जमशेद अंसारी तथा शमशेर अंसारी की इलाके में मौजूदगी की सूचना मिली. 

रिवाल्वर और लूटे गए कुछ रुपये बरामद 

इस आधार पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी जमशेद अंसारी और शमशेर अंसारी, दोनों नारायणपुर थाना के भागाबांध के रहने वाले हैं. उनके पास से पुलिस ने लूटे गए 11000 रुपये, एक रिवाल्वर, एक एंड्रॉयड फोन बरामद किया है. 

जामताड़ा के एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले तीनों युवक दोस्त हैं. इनमें से दो की गिरफ्तारी कर ली गई है. फरार चल रहे एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पॉकेटमनी के रुपये नहीं होने की वजह से तीनों ने इस घटना को अंजाम दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement