Advertisement

संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में डकैती, बदमाशों ने यात्रियों को जमकर पीटा फिर की लूटपाट

झारखंड के लातेहार जिले में संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में लुटेरों ने लूट के घटना को अंजाम दिया. साथ ही कई यात्रियों से मारपीट की और 76 हजार रुपये का समान लूटकर फरार हो गए. वहीं, एक यात्री ने दावा किया है कि 10-12 लुटेरे लातेहार स्टेशन से ट्रेन में चढ़े थे.

ट्रेन में हुई डकैती. ट्रेन में हुई डकैती.
aajtak.in
  • लातेहार,
  • 24 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

झारखंड के लातेहार जिले में संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में लुटेरों ने करीब सात यात्रियों से मारपीट की और 76 हजार रुपये का सामान लूट लिया. इसके बाद लुटेरे ट्रेन से कूदकर फरार हो गए. यात्रियों के मुताबिक एक दर्जन बदमाशों ने लूटपाट की है. उन्होंने गोली भी चलाई थी. मारपीट में घायल हुए यात्रियों का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज इलाज चल रहा है. आरपीएफ मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

दरअसल, घटना पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के धनबाद डिवीजन के लातेहार और बरवाडीह स्टेशन के बीच हुई है. यात्रियों के मुताबिक, करीब 10-12 लुटेरे लातेहार स्टेशन से ट्रेन में चढ़े थे. छिपादोहर स्टेशन के पास इन लोगों ने हवाई फायर किया. हम लोग घबरा गए थे. इसके बाद लुटेरों ने हमारे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. हमारा कीमती सामान छीना और ट्रेन से कूदकर फरार हो गए.

लूट के विरोध में  यात्रियों ने किया हंगामा

जम्मू तवी एक्सप्रेस डाल्टनगंज स्टेशन पहुंची तो पीड़ित यात्रियों ने हंगामा किया. ट्रेन करीब दो घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही. घटना की जानकारी मिलने के बाद डाल्टनगंज के उपमंडल मजिस्ट्रेट राजेश कुमार शाह भी शनिवार रात स्टेशन पहुंचे थे. 

वहीं, धनबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि शनिवार आधी रात लातेहार स्टेशन पर संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस के S-9 कोच में करीब 10-12 लुटेरे ट्रेन में चढ़ गए और लूटपाट की. इस दौरान लुटेरों ने यात्रियों के साथ मारपीट की.

Advertisement

जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा

उन्होंने कहा कि लूट की घटना में सात यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जबकि 13 यात्रियों का 75,800 रुपये का सामान लूट लिया गया है. करीब आठ मोबाइल भी लूटे गए हैं. चार फोन रविवार सुबह तक एक्टिवेट थे. आरपीएफ मामले की जांच कर रही है. एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement