Advertisement

देखते ही देखते गंगा में समा गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी, सिपाही लापता... पानी भरने के दौरान हुआ हादसा, Video

झारखंड के साहिबगंज में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पानी भरने गंगा के घाट पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी सिपाही अरुण सहित गंगा में समा गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से यह घटना हुई. प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम सिपाही और गाड़ी को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.

गंगा में समा गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी. (Photo: Aajtak) गंगा में समा गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी. (Photo: Aajtak)
प्रवीण कुमार
  • साहिबगंज,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

झारखंड के साहिबगंज जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां राजमहल थाना क्षेत्र में गंगा नदी में फेरी घाट पर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पानी भरने पहुंची थी. गाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से दमकल की गाड़ी सिपाही अरुण कुमार सहित पानी में समा गई.

जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार की सुबह करीब 8 बजे की है. दमकल की गाड़ी पानी भरने के लिए राजमहल के फेरी घाट पहुंची थी. यहां रोपवे में पानी भरने के लिए फायर कर्मी मो. सजलिम दमकल गाड़ी को बैक कर घाट की ओर ले जा रहे थे. इसी बीच गाड़ी में कुछ खराबी आ गई.

Advertisement

यहां देखें Video

फायर ब्रिगेड की गाड़ी में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से गाड़ी तेजी से पीछे की ओर लुढ़कने लगी. इस दौरान मो. सजलिम सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी का गेट खोलकर बाहर की ओर कूद गए, लेकिन सिपाही अरुण कुमार गाड़ी से नहीं निकल पाए और वे गाड़ी के साथ गंगा में समा गए.

इस घटना की सूचना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी किशोर कुमार, अंचल अधिकारी मो. यूसुफ, इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, राधा नगर थाना प्रभारी नितेश पांडे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. दमकल गाड़ी को निकालने के लिए टीमों को लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: कानपुर: गंगा में डूबते डिप्टी डायरेक्टर को बचाने के लिए क्यों मांगे थे 10 हजार? गोताखोरों ने पुलिस को बताया

जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी है, लेकिन अभी तक दमकल वाहन सहित सिपाही का पता नहीं चल पाया है. रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. गाड़ी में मौजूद रहे प्रधान चालक ने बताया कि वे लोग दमकल में पानी भरने के लिए गए थे, इसी बीच ब्रेक फेल होने के कारण दमकल गंगा में समा गई. गाड़ी में मेरे साथ जो दमकल कर्मी अरुण कुमार थे, उन्हें मैंने कहा कि आप भी कूद जाइए, लेकिन वे नहीं कूद पाए और गाड़ी सहित डूब गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement