Advertisement

साहिबगंज: एसबीआई की मुख्य शाखा में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका

झारखंड के साहिबगंज (sahibganj) में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा में शनिवार शाम अचानक भीषण आग लग गई, जिससे करोड़ों के नुकसान की आशंका है. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

बैंक में लगी आग. (Representational image) बैंक में लगी आग. (Representational image)
प्रवीण कुमार
  • साहिबगंज,
  • 13 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

झारखंड के साहिबगंज (sahibganj) में चौक बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा में शनिवार शाम करीब 5:45 बजे भीषण आग लग गई. इस घटना से बैंक को करोड़ों रुपये का नुकसान होने की आशंका है. आग कैसे लगी, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग की वजह से शाखा की तीसरी मंजिल पर ज्यादा नुकसान हुआ है. वहां लोन संबंधी दस्तावेज और अन्य कागजी काम होते हैं.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने सबसे पहले बैंक से आग की लपटें निकलते देखीं और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.

यह भी पढ़ें: लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर 3 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग... सर्विस सेंटर और शोरूम जलकर खाक

बैंक के वकील प्रेमनाथ तिवारी ने बताया कि लोन से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज फायर-प्रूफ सेफ में रखे गए थे, जिससे वे सुरक्षित हैं. हालांकि कई अन्य जरूरी कागजात बाहर थे, जो आग की चपेट में आ सकते हैं. नुकसान का सही आकलन जांच के बाद ही हो पाएगा, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.

Advertisement

एसबीआई की यह शाखा एक चार मंजिला इमारत में है, जहां निचली मंजिल पर दुकानें और ऊपर की मंजिलों पर बैंक का काम होता है. आग मुख्य रूप से तीसरी मंजिल पर लगी, जहां लोन डिपार्टमेंट और स्थानीय जिला प्रबंधक (एलडीएम) का कार्यालय है. फिलहाल, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement