
झारखंड के सरायकेला थाना क्षेत्र के खरकई नदी किनारे बीते 27 नवंबर को हुई 19 वर्षीय लड़ती संजना हांसदा की हत्या का मामला सुलझ गया. सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत ने बुधवार को बताया कि मृतका का सिनी ओपी क्षेत्र के चड़क पत्थर निवासी रोहित मुर्मू नाम के लड़के से प्रेम संबंध था.
27 नवंबर को लड़की रोहित से मिलने खरकई नदी किनारे शासन गांव पहुंची थी. इस दौरान रोहित ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. लड़की ने इसका विरोध किया, जिससे गुस्साए आरोपी ने पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.
पत्थर से कुचलकर प्रेमिका की हत्या
घटना के बाद आरोपी रोहित ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल, मृतका का चप्पल और मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी ने युवती के चेहरे को पत्थर से कुचल दिया था. जिससे शव की पहचान ना हो सके.
इस मामले पर एसपी लुनायत ने बताया कि हत्या के पीछे गैंगरेप की कोई बात सामने नहीं आई है, यह एकतरफा प्रेम और झगड़े का मामला है. हत्या के बाद इस घटना को लेकर डिजिटल मीडिया में भ्रामक खबरें चलने लगीं, जिसमें गैंगरेप का दावा किया गया. जिसकी वजह से स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. मृतका के पिता की मौत कई साल पहले ही हो चुकी थी. उसकी मां दूसरों के घरों में झाड़ू-पोछा का काम कर घर चलाती है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मंगलवार को ग्रामीणों ने सरायकेला डीसी ऑफिस के गेट को दो घंटे तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. एसपी ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि पुलिस ने मामले को सुलझा लिया गया है.
(रिपोर्ट- मनीष कुमार लाल दास)