Advertisement

जमशेदपुर में स्कूल वैन ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, कत्ल की ये वजह आई सामने

झारखंड के जमशेदपुर में एक स्कूल वैन के ड्राइवर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसने दो पक्षों के बीच की लड़ाई को शांत कराया था जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • जमशेदपुर,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

झारखंड के जमशेदपुर में 25 साल के एक स्कूल वैन चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम रोहित कुमार सिंह है. किताडीह इलाके में अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी जिससे उसकी जान चली गई.

यह घटना सोमवार को बागबेड़ा थाना क्षेत्र में हुई जब रोहित अपने घर के सामने सो रहा था. हमलावरों ने बेहद नजदीक से गोली चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और जांच की जा रही है.

Advertisement

युवक ने दी थी अंजाम भुगतने की धमकी

वहीं, मृतक के परिजनों का दावा है कि कुछ दिन पहले रोहित ने इलाके में दो युवकों के बीच हो रही लड़ाई को शांत कराने की कोशिश की थी. इसके बाद, उनमें से एक युवक ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.

परिजनों ने बताया कि सुबह जब रोहित के परिवार वालों ने उसे खून से लथपथ देखा, तो तुरंत अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके.

एक अन्य घटना में, बिष्टुपुर इलाके में एक 21 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम देवराज पिल्लई है. उसकी हत्या बाइक टकराने के बाद हुए विवाद में की गई है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, देवराज और उसके चार दोस्त रविवार तड़के करीब 3:45 बजे दुर्गा पूजा पंडाल घूमकर घर लौट रहे थे, जब उनकी बाइक एक अन्य समूह की बाइक से टकरा गई. इस मामूली टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद झगड़े में उसकी हत्या कर दी गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement