Advertisement

श्री श्री रविशंकर ने कहा-अभिव्यक्ति की आड़ में राष्ट्रविरोध नहीं होना चाहिए

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर ने शुक्रवार को रांची में अपने कार्यक्रम के दौरान आजतक से खास बातचीत में कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी को है चाहे वो गुरमेहर हो या उससे भिन्न मत रखने वाले. बातों-बातों में उन्होंने इस ओर इशारा भी किया कि अभिव्यक्ति की आड़ में राष्ट्रविरोध नहीं होना चाहिए.

श्री श्री रव‍िशंकर श्री श्री रव‍िशंकर
धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 04 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर ने शुक्रवार को रांची में अपने कार्यक्रम के दौरान आजतक से खास बातचीत में कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी को है चाहे वो गुरमेहर हो या उससे भिन्न मत रखने वाले. बातों-बातों में उन्होंने इस ओर इशारा भी किया कि अभिव्यक्ति की आड़ में राष्ट्रविरोध नहीं होना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि अभिव्यक्ति की जितनी स्वतंत्रता भारत में है, उतनी किसी और देश में नहीं है. गौरतलब है कि श्री श्री बीते तीन दिनों से झारखंड में हैं. रांची आने से पहले उन्होंने देवघर और धनबाद में भी सत्संग का आयोजन किया है.

Advertisement
नक्सलियों से मुख्यधारा में जुड़ने की अपील
श्री श्री ने नक्सलियों से हिंसा का मार्ग छोड़ मुख्य धारा में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि सभी मिलकर हिंसामुक्त समाज बनाएं. हर कोई चाहता है कि हिंसा मुक्त समाज हो. उनके बच्चे, परिजन शांति से रहें. लेकिन यह सिर्फ चाहने से नहीं होगा. हर किसी को कोशिश करनी होगी. उन्होंने नक्सलियों से हिंसा को छोड़ फिर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि अधिकांश नक्सली हिंसा छोड़ चुके हैं. लगभग 15 फीसदी लोग ही नक्सलवाद से अब भी जुड़े हैं. पहले से नक्सली वारदात भी कम हुए हैं. कोशिश है कि हर शख्स मुख्यधारा से जुड़े.

 

शराब से मन भी दुर्बल होता है
श्री श्री ने कहा कि शराब अपने साथ कई बुराइयों को भी साथ लाती है. इससे न केवल तन बल्कि मन भी दुर्बल होता है. इससे परिवार टूट जाते है. शराब की वजह से समाज को नुकसान झेलना पड़ता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि झारखंड में भी शराबबंदी लागू करें.

Advertisement

स्वच्छता पर उन्होंने कहा कि हर लोग अगर स्वच्छता पर ध्यान देंगे तो कई तरह की समस्याएं दूर हो सकती है. तालाबों में प्लास्टिक की बोतल, कूड़ा नहीं डालें. इससे प्राकृतिक जल स्रोत खत्म होते हैं. वैसे ही पूरी दुनिया में पानी के लिए हाहाकार है. उस पर से लोग तालाबों को खत्म कर इस संकट को और बढ़ावा दे रहे हैं. इन तालाबों को बचाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement