Advertisement

गाय को बचाते-बचाते पिता-पुत्र की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी थी आग

झारखंड के पाकुड़ जिले में आग लगने से पिता-पुत्र समेत गाय की मौत हो गई. इस आग में झोपड़ी और उसके अंदर रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर) शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • पाकुड़,
  • 25 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

Jharkhand News: पाकुड़ जिले के एक गांव आग की चपेट में आ जाने से पिता-पुत्र समेत गाय की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान 60 साल के फरजा हक और उनके 25 साल के बेटे शरीफ शेख के रूप में हुई है. इस आग में झोपड़ी और उसके अंदर रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया. घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. 

फरजा हक और उसका पुत्र सरीफ शेख अपनी घास-फूंक से बनी झोपड़ी में सो रहे थे. तभी अचानक देर रात आग भड़क उठी. आग की गरमाहट के कारण दोनों की नींद टूटी. आनन फानन में दोनों झोपड़ी के अंदर बंधी गाय को बाहर ले जाने की कोशिश करने लगे, तभी पिता पुत्र आग की चपेट में आ गए और दोनों की जलने से मौत हो गई. साथ ही जिस गाय को दोनों बचाने की कोशिश कर रहे थे, उसकी भी जलकर मौत हो गई.

Advertisement

इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

इससे पहले 8 सितंबर को भी पलामू जिला मुख्यालय डालटनगंज के 2 नंबर टाउन स्थित बाइक के शोरूम में भीषण आग लग गई थी. आगजनी की इस घटना में करीब 300 मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं. साथ ही दम घुटने से शोरूम के मालिक की मां की मौत हो गई. इसके अलावा 6 लोग जख्मी भी हो गए.

तबाह हो गया शोरूम 
बताया गया कि शॉर्ट सर्किट के कारण शोरूम में आग लगी. शोरूम के पीछे ही इसके मालिक का आवास है. आग शोरूम से शुरू हुई और इसका गुबार पूरे घर में भी फैल गया. धुएं के कारण दम घुटने से शोरूम मालिक सतीश कुमार साहू की वृद्ध मां की मौत ही गई. शोरूम के ही पीछे गाड़ियों का गोदाम एवं सर्विस सेंटर था. 3 तल्ले में बना गोदाम और सर्विस सेंटर बुरी तरह तबाह हो गया.

Advertisement

(पाकुड़ से कुंदन की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement