Advertisement

डांस ग्रुप में काम करती थी पत्नी, अवैध संबंध का पता चला तो पति ने पत्थर से कुचलकर की हत्या

आरोपी राजीव रंजन के मुताबिक उसने झारखंड के खरौंधी थाना क्षेत्र की रहने वाली अनूपा कुमारी से आठ महीने पहले प्रेम विवाह किया था. राजीव अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहता था. पत्नी अनूपा एक डांस ग्रुप में काम करती थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
विधु शेखर मिश्रा
  • सोनभद्र-यूपी,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

पत्नी के अवैध संबंधों का पता चलने पर पति ने दो दोस्तों संग मिलकर उसकी गला घोंटने के बाद सिर कूचकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में पति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल पत्थर के साथ ही मोबाइल और मृतका की सैंडिल को बरामद कर लिया है. 

डांस ग्रुप में काम करती थी पत्नी
आरोपी राजीव रंजन के मुताबिक उसने झारखंड के खरौंधी थाना क्षेत्र की रहने वाली अनूपा कुमारी से आठ महीने पहले प्रेम विवाह किया था. राजीव अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहता था. पत्नी अनूपा एक डांस ग्रुप में काम करती थी. वहीं उसका किसी अन्य से अवैध संबंध हो गया. इसकी जानकारी जब आरोपी को हुई तो पहले उसे विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब उसे किसी ने मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भेजा तो उसे देख कर उसने पत्नी की बेवफाई के लिए उसे सजा देने का मन बना लिया. 

Advertisement

जंगल में ले गया पति
हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए उसने दो दोस्त दीपक कुमार और पीयूष शर्मा को भी राजी कर लिया. प्लान के मुताबिक राजीव ने पत्नी अनूपा को बाइक पर बैठाकर झारखंड से सटे यूपी के राज्य सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के जंगलों में ले आया. फिर उसने दोनों दोस्तों को भी वहां बुला लिया. तीनों ने पहले तो अनूपा का गला दबाया फिर इससे भी मन नहीं भरा तो भारी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी.

सैंडिल पर लगे टैग से हुआ खुलासा
घटना पर एएसपी कालू सिंह ने बताया कि पिता ने तहरीर में दहेज हत्या का आरोप लगाया था. लेकिन जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पता चला की मामला कुछ और है. मृतका का शव बीते 18 जनवरी को कोन थाना क्षेत्र के जंगलों में लावारिश हालत में मिला था. घटनास्थल से मिले एक सैंडिल पर लगे टैग ने पुलिस को घटना का पर्दाफाश करने में बड़ी भूमिका निभाई. विशेष प्रकार के टैग से बनी सैंडिल सिर्फ झारखंड में ही बनती और बेची जाती है. 

Advertisement

तफ्तीश आगे बढ़ी तो पता चला कि मृतका अनूपा कुमारी है और झारखंड के खरौंधी की रहने वाली है. जिला अस्पताल में उसके शव की शिनाख्त पिता निहोरा राम ने की और राजीव रंजन पर आरोप लगाया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और हत्या में प्रयुक्त पत्थर, मोबाइल और मृतका की सैंडिल को बरामद कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement