Advertisement

झारखंड: हजारीबाग में मंगला जुलूस पर पथराव, पुलिस ने लाठीचार्ज के बाद की हवाई फायरिंग

हजारीबाग के विभिन्न अखाड़ा धारी अपने-अपने जुलूस को लेकर हजारीबाग के विभिन्न चौक-चौराहे से गुजर रहे थे, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. पथराव हजारीबाग के जामा मस्जिद चौक के समीप किया गया, जहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई.

घटनास्थनल पर मौजूद सुरक्षाकर्मी घटनास्थनल पर मौजूद सुरक्षाकर्मी
aajtak.in
  • हजारीबाग,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

झारखंड के हज़ारीबाग में रामनवमी से पहले मंगलवार को निकाले गए मंगला जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया. दरअसल रामनवमी के पूर्व हर मंगलवार को मंगला जुलूस निकाला जाता है. आज होली के बाद दूसरे मंगलवार को भी मंगला जुलूस निकाला गया.

हजारीबाग के विभिन्न अखाड़ा धारी अपने-अपने जुलूस को लेकर हजारीबाग के विभिन्न चौक-चौराहे से गुजर रहे थे, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. पथराव हजारीबाग के जामा मस्जिद चौक के समीप किया गया, जहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई.

Advertisement

गाने को लेकर हुआ विवाद

पथराव की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई. पथराव रोकने के लिए पुलिस को चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी ,जिससे भीड़ तीतर भीतर हुई. यहां सांप्रदायिक गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हुई और फिर पथराव होने लगा.

यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों पर पथराव, कई गाड़ियों को फूंका, इलाके में दहशत.... औरंगजेब कब्र विवाद के बीच नागपुर में बवाल

दोनों तरफ से पत्थर चलने लगे. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लाठीचार्ज किया और चार राउंड हवाई फायरिंग की तब जाकर भीड़ तीतर-बितर हुई. घटना स्थल पर पुलिस एवं हजारीबाग के वरिष्ठ पदाधिकारी कैंप किए हुए हैं. फिलहाल स्थिति अभी नियंत्रण में है दोनों समुदाय के लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

(इनपुट- बिस्मय)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement