Advertisement

बोकारो स्टील प्लांट का रैक पॉइंट हुआ क्षतिग्रस्त, ऑक्सीजन सप्लाई में हो जाएगी दो-तीन दिन की देरी

बोकारो जिला मे ऑक्सीजन की कमी नहीं है. बल्कि महाराष्ट्र के अलावा रांची सहित राज्य की कई जगहों पर यहां से ही ऑक्सीजन भेजा रहा है. लेकिन एक ऐसी घटना हुई है जिसने ऑक्सीजन सप्लाई करने में और अधिक देरी लगा दी है. बोकारो स्टील के डीजल शेड स्थित रैक प्वाइंट के धंस जाने से आक्सीजन का रैक महाराष्ट्र के लिए रवाना नहीं हो सका है. हालांकि रैक प्वाइंट के क्षतिग्रस्त पार्ट्स की ढलाई कर दी गयी है लेकिन जब तक ढलाई सेट नहीं होता है तब तक ऑक्सीजन रैक भेजा नहीं जा सकेगा.

रैक पॉइंट के क्षतिग्रस्त होने से सप्लाई में आ रही है देरी रैक पॉइंट के क्षतिग्रस्त होने से सप्लाई में आ रही है देरी
सत्यजीत कुमार
  • बोकारो ,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:29 AM IST
  • रैक प्वाइंट के क्षतिग्रस्त पार्ट्स पर हो रहा है काम
  • अगले दो तीन दिन नहीं हो सकेगी सप्लाई
  • रांची और महाराष्ट्र समेत कई जगहों पर हो रही सप्लाई

कोविड को लेकर पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी हो गई है, लेकिन बोकारो जिला मे ऑक्सीजन की कमी नहीं है. बल्कि महाराष्ट्र के अलावा रांची सहित राज्य के कई जगहों पर यहां से ही ऑक्सीजन भेजा रहा है. लेकिन एक ऐसी घटना हुई है जिसने ऑक्सीजन सप्लाई करने में और अधिक देर लगा दी है. बोकारो स्टील के डीजल शेड स्थित रैक प्वाइंट के धंस जाने से आक्सीजन का रैक महाराष्ट्र के लिए रवाना नहीं हो सका है. हालांकि रैक प्वाइंट के क्षतिग्रस्त पार्ट्स की ढलाई कर दी गयी है लेकिन जब तक ढलाई सेट नहीं होता है तब तक ऑक्सीजन रैक भेजा नहीं जा सकेगा.

Advertisement

डीजल सेड के इंचार्ज प्रवीण कुमार राय ने बताया कि बोकारो से महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के लिए दो दिन बाद रैक रवाना किया जा सकता है. रैक की गाड़ी यार्ड में खड़ी थी जब ऑक्सीजन लेकर गाड़ी पहुंची तो शेड सटने लगा. इसके बाद शेड का कुछ हिस्सा तोड़ना पड़ा.

सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक के मुताबिक पिछले तीन दिनों में बोकारो स्थित इनोक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से तीन टैंकरों में 40 टन तरल ऑक्सीजन रांची भेजे गए. रांची में ऑक्सीजन उत्पादन की इकाइयां नहीं हैं. इसके लिए बोकारो और जमशेदपुर पर निर्भर रहना पड़ रहा है.

झारखंड मे तीन प्रमुख ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयां हैं

झारखंड में तीन प्रमुख ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयां हैं. इनमें से दो लिंडसे इंडिया और एयर वाटर जमशेदपुर में स्थित है और इनोक्स एयर प्रोडक्ट्स बोकारो में हैं. औद्योगिक इकाइयों के अलावा ये तीनों ऑक्सीजन कंपनी इस महामारी के समय में चिकित्सा संस्थानों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं. चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए राज्य सरकार ने बोकारो प्रशासन को जिले में स्थित इनोक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा है. (इनपुट- बोकारो से संजय)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement