Advertisement

इस कपल की लव मैरिज पूरे शहर में बनी चर्चा का विषय, दोनोंं पहले थे माओवादी

पूरे शहर में एक जोड़े की शादी की खूब चर्चा हो रही है. इन्होने हिंसा छोड़ शांति का रास्ता अपनाया और बाद में पुलिस की मौजूदगी में शादी कर ली.

इस कपल का लव मैरिज पूरे शहर में बना चर्चा का विषय इस कपल का लव मैरिज पूरे शहर में बना चर्चा का विषय
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्वर,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी हुए शामिल
  • हिंदू परंपरा के अनुसार हुआ विवाह

ओडिशा के कालाहांडी में एक शादी पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, एक माओवादी दंपति जिन्होंने वर्षों पहले हिंसा से दूर होकर ओडिशा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था, शुक्रवार को उनकी शादी मंदिर में बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुई. ये शादी लव मैरिज थी. दोनों पहली बार कालाहांडी पुलिस द्वारा आयोजित एक आत्मसमर्पण शिविर में मिले थे, जहां दोनों हिंसा त्याग कर 2019 में मुख्यधारा में शामिल हो गए.

Advertisement

क्या है इनका इतिहास
दो पूर्व माओवादियों, केसब वेलादी (रामदास) और कलामदेई मांझी (गीता) की शादी पुलिस डीआईजी राजेश पंडित, जिला पुलिस एसपी डॉ सरवण विवेक और 64 वीं बटालियन बिबलब सरकार की मौजूदगी में हुई. रामदास प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के केकेबीएन डिवीजन के एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) था. छत्तीसगढ़ के बीजापुर के मूल निवासी रामदास ने 18 फरवरी, 2020 को कालाहांडी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. जबकि, गीता ने 5 जनवरी 2016 को कालाहांडी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद राज्य सरकार की आर एंड आर नीति के तहत उसका पुनर्वास किया गया था.

 

जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी हुए शामिल


इस शादी में जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी नवविवाहितों को आशीर्वाद देने के लिए आए थे. इस दौरान रिजर्व पुलिस ग्राउंड परिसर के अंदर मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया था. शादी के लिए जोड़े की सहमति के बाद कालाहांडी पुलिस द्वारा शादी समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में पुलिस, सीआरपीएफ और मीडियाकर्मियों के साथ दूल्हा-दुल्हन के परिवार के सदस्य भी शामिल रहे. इस मौके पर राज्य पुलिस ने भी माओवादियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की.

Advertisement
जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी हुए शामिल

हिंदू परंपरा के अनुसार हुआ विवाह
दोनों का विवाह हिंदू परंपरा के अनुसार एक मंदिर परिसर में संपन्न हुआ. इंडिया टुडे से बात करते हुए कालाहांडी पुलिस एसपी सवर्णा विवेक ने कहा कि वे पुलिस बल के लिए परिवार की तरह हैं, जिस दिन से मैं जिला एसपी के रूप में शामिल हुआ हूं, मैं रामदास को अपने सदस्यों के साथ घूमते देखता हूं. उन्होंने कहा, मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement