Advertisement

IIT छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में सस्पेंड IAS सैयद रियाज अहमद को मिली जमानत

आईआईटी की छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में जेल में बंद खूंटी के पूर्व एसडीएम सैयद रियाज अहमद को कोर्ट से जमानत मिल गई है. उनपर छात्रा को शराब पिलाकर उससे छेड़छाड़ करने का आरोप है.

आरोपी अधिकारी को कोर्ट से मिली जमानत आरोपी अधिकारी को कोर्ट से मिली जमानत
सत्यजीत कुमार
  • खूंटी,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST
  • छेड़छाड़ के आरोपी एसडीएम को कोर्ट से मिली जमानत
  • पूर्व एसडीएम सैयद रियाज अहमद पर IIT छात्रा का यौन शोषण का आरोप

झारखंड के खूंटी में आईआईटी मंडी की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में खूंटी जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी सैयद रियाज अहमद को एडीजे वन कोर्ट ने जमानत दे दी है. शनिवार को 10 -10 हजार रुपए के दो मुचलके पर कोर्ट ने एसडीएम को जमानत पर रिहा करने का आदेश सुनाया.

बीते दिनों  शैक्षणिक दौरे पर खूंटी आई मंडी की एक छात्रा ने खूंटी के अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद पर यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. ये शिकायत 4 जुलाई को दर्ज कराई गई थी.

Advertisement

प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया था और पांच जुलाई को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.

जेल भेजे जाने के दूसरे दिन 6 जुलाई को निचली अदालत में आरोपी अधिकारी की वकील की ओर से जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

हालांकि शनिवार को उन्हें जमानत मिल गयी है. यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तारी के बाद झारखंड के मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया था.

बता दें कि पीड़िता आईआईटी की छात्रा है और वह हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है. वह खूंटी इंटर्नशिप के लिए आई थी. यह मामला 2 जुलाई का बताया जा रहा है. एसडीएम ने एक जुलाई की रात को सभी छात्र-छात्राओं को डिनर पार्टी दी थी. 

Advertisement

इस दौरान शराब भी सर्व की गई. पार्टी खत्म होने के बाद एक-दो छात्राएं वहां पर थीं. इस दौरान पीड़िता को भी शराब पिलाकर एसडीएम छेड़खानी करने लगा. इससे वह भड़क गई. बाद में उसने एसडीएम के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement