Advertisement

धनबाद में कोयला तस्करों का आतंक... विरोध करने पर ग्रामीणों पर फायरिंग और मारपीट

धनबाद के रामकनाली क्षेत्र में कोयला तस्करों ने अवैध खनन का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर फायरिंग और पथराव किया, जिसमें छह लोग घायल हो गए. एक की हालत गंभीर है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता से तस्करों का मनोबल बढ़ा है. पुलिस ने मौके से खोखा बरामद कर जांच शुरू कर दी है.

ग्रामीणों का प्रदर्शन. ग्रामीणों का प्रदर्शन.
सिथुन मोदक
  • धनबाद,
  • 04 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

धनबाद जिले के रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर कुम्हार बस्ती में कोयला तस्करों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा घटना में अवैध कोयला खनन का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर तस्करों ने फायरिंग, पथराव और मारपीट की. जिसमें छह लोग घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अंबे आउटसोर्सिंग क्षेत्र में कोयले का अवैध खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है. लगातार हो रहे उत्खनन के चलते इलाके में जमीन धंसने का खतरा पैदा हो गया है. इसी को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और रात में उसी जगह धरना पर बैठ गए. इसी दौरान तस्करों के एक दल ने हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- प्रेमिका के भाई को फंसाने के लिए सिरफिरे ने दूसरी महिला का सिर धड़ से किया अलग, मोहब्बत की अजीब और खूनी दास्तां

मौके से पुलिस को गोली के खोखे बरामद

घटना के दौरान कोयला तस्करों ने फायरिंग की और ग्रामीणों पर पत्थर फेंके. कई महिलाओं ने भी मारपीट का आरोप लगाया. घायल ग्रामीणों में से एक ने बताया कि तस्करों ने लाठी-डंडों से हमला किया और गोलियां चलाईं. ग्रामीणों का कहना है कि तस्करों के मनोबल बढ़ने के पीछे पुलिस की निष्क्रियता है. मौके से पुलिस को गोली के खोखे बरामद हुए हैं, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

रामकनाली थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने कहा, कोयला तस्करों के अवैध खनन और फायरिंग की घटना की सूचना मिली है. यहां अवैध कोयला तस्कर खनन का काम कर रहे थे. इससे ग्रामीण नाराज हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. कोयला तस्करों ने फायरिंग भी की. मौके से गोले भी बरामद किए गए. मामले में जांच चल रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement