Advertisement

झारखंड में तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत, वैक्सीन लगवाने के लिए जुटी भीड़

झारखंड राज्य में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत Administrative Training Institute से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की है. इस मौके पर मुख्य्मंत्री ने कहा कि वैक्सीन जनता के लिए है और जनता की है, इसलिए वे वैक्सीन जरूर लें. वैक्सीन लेकर अपने परिवार के लिए सुरक्षा कवच बनें.

वैक्सीनेशन सेंटर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वैक्सीनेशन सेंटर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
सत्यजीत कुमार
  • रांची/गिरिडीह ,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • व्यस्क लोगों को भी वैक्सीन लगने की शुरुआत
  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की लोगों से अपील
  • कई वैक्सीनेशन सेंटरों पर लगी भारी भीड़

झारखंड में 18+ उम्र वर्ग के नागरिकों के लिए वैक्सीनशन ड्राइव शुरू हो गया है, इसकी शुरुआत मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन ने की है. राज्य में 18 से 44 आयु वर्ग के 1 करोड़ 57 लाख के करीब लोग हैं जो राज्य में बेसब्री से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कुछ का यह भी मानना है कि अगर देश में पहले से ही वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू कर दी जाती तो संभवतः दूसरी कोरोना लहर आती ही नहीं.

Advertisement

राज्य में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत Administrative Training Institute से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की है. इस मौके पर मुख्य्मंत्री ने कहा कि वैक्सीन जनता के लिए है और जनता की है, इसलिए वे वैक्सीन जरूर लें. वैक्सीन लेकर वे अपने परिवार के लिए सुरक्षा कवच बनें.

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं. यह पूरी तरह सुरक्षित है और कोरोना संक्रमण रोकने में प्रभावी एवं निःशुल्क है. अफवाहों की ओर ध्यान ना दें. खुद वैक्सीन लें एवं दूसरों को भी प्रोत्साहित करें.

सरकार के निर्देश के अनुसार में शुक्रवार से 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए हैं.

गिरिडीह में उमड़ी भीड़

आज वैक्सीन लगाने के लिए गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां पर लोगों के बीच वैक्सीन लगाने को लेकर आपाधापी मच गई. कोरोना के भय से युवा वर्ग जल्द से जल्द वैक्सीन लेने की कोशिश में थे. इस कोशिश में वे लोग यह भी भूल गए कि अभी कोरोनाकाल है और संक्रमण फैलने की पूरी संभावना है. इसलिए वैक्सीन लगाने के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग समेत सरकार के गाइडलाइंस का अनुपालन करना भी जरुरी है.

Advertisement

क्लिक करें: श्रीनिवास से पूछताछ पर भड़की कांग्रेस, कहा- मदद करने वाले फरिश्तों को शिकार बना रही मोदी सरकार

गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने व सैनिटाइजेशन की अपील की जा रही है. इसके बावजूद उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया में वैक्सीन लेने के लिए लोगों में मची होड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर रख दीं. हर कोई पहले वैक्सीन लेना चाह रहा था. जिस स्थान पर वैक्सीन दी जा रही थी वहीं पर कई लोग भीड़ लगाकर खड़े हो गए.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिरसिया

इससे चिकित्साकर्मियों को काफी परेशानी होने लगी. लोगों को समझाने के बाद भी कोई कुछ भी सुनने का नाम नहीं ले रहा था. काफी देर तक यही स्थिति रही. बाद में इसकी सूचना मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम को दी गई. सूचना पर पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी उक्त स्थल पहुंचे. पुलिस ने लोगों को समझाकर वैक्सीन लेने के लिए कतारबद्ध किया. साथ ही सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया. इधर जिले के अन्य केंद्रों पर शांतिपूर्वक तरीके से वैक्सीनेशन संपन्न हुआ. (इनपुट-गिरिडीह से सूरज सिन्हा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement