Advertisement

झारखंड के CM बोले- जो भारत को अपना देश मानते हैं, उन्हें गाय को माता मानना चाहिये

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कहा है कि जो लोग भारत को अपना देश मानते हैं, उन्हें गाय को मां के रूप में मानना चाहिए. हालांकि दास ने जोर देकर कहा कि गाय बचाने की आड़ में हिंसा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गाय बचाने के नाम पर हाल में हुई हिंसक घटनाओं में पशु तस्कर शामिल हो सकते हैं.

झारखंड के सीएम रघुवर दास झारखंड के सीएम रघुवर दास
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कहा है कि जो लोग भारत को अपना देश मानते हैं, उन्हें गाय को मां के रूप में मानना चाहिए. हालांकि दास ने जोर देकर कहा कि गाय बचाने की आड़ में हिंसा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गाय बचाने के नाम पर हाल में हुई हिंसक घटनाओं में पशु तस्कर शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

दास ने कहा, 'पूरा संघ परिवार गाय बचाने को मुद्दे को लेकर एकमत है. जो लोग भारत को अपना देश मानते हैं, उन्हें गाय को अपनी मां की तरह समझना चाहिए.' गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह अगस्त को गोरक्षकों पर अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा था कि इस तरह के 'समाज विरोधी तत्व' रात को अपराधों में लिप्त रहते हैं और दिन में गोरक्षक बनने का ढोंग करते हैं.

मोदी की टिप्पणी पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने गौरक्षकों को 'समाज विरोधी' कहकर उनका अपमान किया है. दास ने कहा, 'इस मुद्दे पर हमारे प्रधानमंत्री ने जो भी कहा है, वह सही है. आप किसी भी धर्म, जाति के हों, लेकिन गाय हमारी माता है और हमें गायों की रक्षा करनी चाहिए, लेकिन गोरक्षा के नाम पर यदि कोई हिंसा करता है, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.' उन्होंने कहा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि जो लोग पशु तस्करी में लिप्त हैं, वही इस प्रकार के अपराध करते हैं, इस बात की जांच की जानी चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement