Advertisement

बिहार-झारखंड सीमा पर हजारों वाहन फंसे, महाकुंभ के लिए जीटी रोड पर 2 दिनों से जाम

प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए बिहार, झारखंड और ओडिशा से लोग जीटी रोड के माध्यम से पहुंच रहे हैं, जिससे हजारीबाग जिले में भारी जाम लग गया है. सड़क पर गाड़ियों का परिचालन ठप हो चुका है. बिहार सरकार ने राज्य की सीमा सील कर दी है, जिससे बिहार और यूपी जाने में कठिनाई हो रही है.

जाम में हजारों की संख्या में वाहन फंसे. जाम में हजारों की संख्या में वाहन फंसे.
विस्मय अलंकार/सत्यजीत कुमार
  • हजारीबाग,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण में कोलकाता-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर बीते दो दिनों से भारी जाम लगा हुआ है. प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले वाहनों की अत्यधिक भीड़ के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. इस जाम में हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन फंसे हुए हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रयागराज महाकुंभ में जाने वालों का सैलाब

Advertisement

हजारीबाग जिला बिहार की सीमा से सटा हुआ है और इसी मार्ग से होकर झारखंड, बिहार और ओडिशा के लोग प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जा रहे हैं. गुरुवार और शुक्रवार को इस राजमार्ग पर वाहनों की संख्या इतनी अधिक हो गई कि सड़क पर गाड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा. इस जाम में विशेष रूप से छोटी कारें, निजी वाहन और यात्री बसें शामिल हैं. कई लोग अपने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान और धार्मिक अनुष्ठान के लिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड के हजारीबाग में पलटी तेज रफ्तार बस, तीन यात्रियों की मौत, 12 घायल

बिहार सरकार ने राज्य की सीमा की सील 

चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि बिहार सरकार ने अपनी राज्य सीमा को सील कर दिया है, जिससे झारखंड से बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले वाहन पूरी तरह ठप हो गए हैं. हालांकि, बिहार से झारखंड आने वाले वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन झारखंड से बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले रास्ते पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement

थाना प्रभारी ने यात्रियों से की ये अपील

जब तक बिहार सरकार सीमा नहीं खोलती, तब तक वाहनों का परिचालन सामान्य नहीं हो सकता. इस कारण राजमार्ग पर चार दिनों से यातायात बाधित है और हालात और भी गंभीर होते जा रहे हैं. वहीं, थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने यात्रियों से अपील की है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, जीटी रोड से सफर करने से बचें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement